अपडेटेड 10 December 2021 at 13:12 IST

भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत को लीफ आर्ट के साथ दी श्रद्धांजलि; पीपल के पत्ते पर बनाई तस्वीर

कलाकार शशि अधकर ने जनरल बिपिन रावत को लीफ आर्ट के साथ श्रद्धांजलि दी है। शशि ने जनरल रावत को पीपल के पत्ते पर चित्र उकेर उन्हें याद किया है।

Follow :  
×

Share


IMAGE: @SandeshAdkar/Twitter | Image: self

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) (CDS) जनरल बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) के साथ 11 अन्य सैन्य कर्मियों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash) में असामयिक मौत हो गई है। उनके निधन से पूरे देश के लोग आहत हैं। शीर्ष अधिकारियों, राज्य प्रमुखों, फिल्म बिरादरी और आम लोगों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। 

पूरा देश उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। दिवंगत सीडीएस जनरल रावत के योगदान को याद किया जा रहा है। इसी क्रम में एक कलाकार ने शीर्ष सैन्य कमांडर को श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा तरीका चुना है।

पेशे से एक कलाकार शशि अदकर ने सीडीएस रावत का पीपल के पत्ते पर चित्र बनाया है। दिवंगत सीडीएस की एक सटीक छवि बनाने के लिए कलाकार ने पत्ती को बेहद नाजुक और सावधानीपूर्वक ट्रिम किया है। कलाकार के अद्वितीय श्रद्धांजलि का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी साझा किया है। वीडियो को 22.1k से अधिक लाइक 200 से अधिक टिप्पणियों और गिनती के साथ प्राप्त किया गया है।

एक दुखद घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य और वायु सेना (Indian Air Force chopper) के अधिकारी बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मारे गए थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को छोड़कर बोर्ड के सभी क्रू ने दम तोड़ दिया है। आज उनका अंतिम संस्कार दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की

जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के अलावा, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जूनियर वारंट अधिकारी प्रदीप अरक्कल, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा की भी इस हादसे में मौत हो गई है। 

ये भी पढ़ें:  दिल्ली: पालम एयरपोर्ट पहुंचकर PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published By : Munna Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2021 at 13:11 IST