अपडेटेड 12 May 2025 at 05:10 IST
Chhattisgarh : चौथिया छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग, बीच रास्ते ट्रक और ट्रेलर में हुई जोर की टक्कर, छत्तीसगढ़ में 13 लोग मरे
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे और ट्रक के अंदर सवार थे।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे और ट्रक के अंदर सवार थे। रास्ते में ट्रक और ट्रेलर के बीच भयंकर टक्कर हुई और इस घटना में 13 लोगों की जान चली गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। ये लोग चौथिया छट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। अधिकारी ने कहा कि कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह का बयान भी आया
घटना को लेकर रायपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह का बयान भी आया। उन्होंने कहा कि रात 12 बजे के आस-पास हमें हादसे की सूचना मिली थी। तत्काल प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और घायलों को पास ही के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। 13 लोगों की मौत हुई है। 11 से 12 लोग घायल हुए हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 03:55 IST