अपडेटेड 12 January 2026 at 19:41 IST
Arnab Vs AI: सदी की सबसे अनोखी और बड़ी बहस के लिए हो जाइए तैयार, अर्नब गोस्वामी के सामने AI मशीन की होगी परीक्षा
Arnab Vs AI: आज शाम 9 बजे रिपब्लिक टीवी पर 'Arnab Vs AI' बहस लाइव होगी। अर्नब गोस्वामी बिना किसी स्क्रिप्ट के AI से खुलकर आमने-सामने बहस करेंगे। यह दुनिया का पहला अनस्क्रिप्टेड मनुष्य बनाम मशीन डिबेट है, जिसमें AI की तार्किक शक्ति से किसी इंसान का सामना होगा।
Man Vs Machine : आज टीवी इतिहास में ऐसा डिबेट होने जा रहा है, जो अबतक नहीं हुआ है। Republic Media Network के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) आज रात 9 (12 जनवरी, 2026) बजे एक AI (Artificial Intelligence) के साथ आमने-सामने होंगे। यह दुनिया का पहला ऐसा TV डिबेट होगा जहां आदमी और मशीन बिना किसी स्क्रिप्ट, बिना प्री-फेड प्रॉम्प्ट्स के खुलकर सीधी बहस करेंगे।
Republic Media Network आज रात 9 बजे एक अनोखी टेलीविजन बहस प्रसारित करने जा रहा है, जिसमें मनुष्य बनाम मशीन की वास्तविक क्षमता का पता लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम का नाम है Arnab vs AI, जिसे 'डिबेट ऑफ द सेंचुरी' भी कहा जा रहा है। यह बहस ब्लू मशीन्स (Blue Machines) नामक कंपनी के एंटरप्राइज वॉइस AI के साथ होगी। यह एक अनस्क्रिप्टेड, बिना किसी मॉडरेशन के लाइव एक्सचेंज होगा, जहां कोई रोक-टोक नहीं होगी। अर्नब अपनी पूरी ताकत से सवाल दागेंगे और AI को जवाब देने का पूरा मौका मिलेगा।
Arnab Vs AI की बहस का मुख्य मुद्दा क्या है?
यह महज एक TV बहस नहीं होगी, यह उस बड़े सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश है जो आज पूरी दुनिया के सामने है। सवाल ये कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सचमुच मानव बुद्धि के बराबर या उससे आगे जा सकता है? क्या AI समाज, सत्ता, संघर्ष, नैतिकता, विवेक और मानवीय भावनाओं को वाकई समझ सकता है?
इस में बहस में भारत की सामाजिक-राजनीतिक हकीकत, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, नीतियां, आंतरिक सुरक्षा, तकनीक, लोकतंत्र, असहमति और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
Arnab vs AI की खास बातें
यह एक ऐसा मुकाबला होगा जहां तर्कों को चुनौती दी जाएगी, धारणाओं को तोड़ा जाएगा और विचारों को उनकी अंतिम सीमा तक ले जाया जाएगा। यह ब्रॉडकास्ट टेलीविजन पर दुनिया का पहला ऐसा फुल-लेंथ डिबेट है। इसमें कोई स्क्रिप्ट नहीं, कोई प्री-सेट सवाल नहीं, पूरी तरह रॉ और अनप्रिडिक्टेबल, जो भी परिणाम होगा LIVE होगा। इस ऐतिहासिक बहस में मनुष्य और मशीन बराबरी पर आमने-सामने होंगे। आज रात 9 बजे यह देखना होगा कि आखिर कौन आगे रहता है, मानव का जज्बा या मशीन की ताकत?
कहां देखें Arnab vs AI?
आप Arnab vs AI को Republic Media Network के सभी प्लेटफार्म पर देख सकेंगे। रिपब्लिक टीवी और रिपब्लिक भारत पर LIVE टेलीकास्ट होगा। रिपब्लिक डिजिटल के यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर LIVE स्ट्रीमिंग होगा।
यह बहस न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। क्या आप तैयार हैं इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए? आज रात 9 बजे इसी देखना ना भूलें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 14:56 IST