अपडेटेड 6 March 2025 at 10:38 IST
'हम News First नहीं नेशन फर्स्ट कहते हैं', Republic Plenary Summit 2025 का आगाज करते हुए बोले अर्नब गोस्वामी
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि हमारे लिए रिपब्लिक सिर्फ एक न्यूज नेटवर्क नहीं है। मेरा मानना है कि यह लोगों से जुड़ाव है।
Republic Plenary Summit 2025: दिल्ली के भारत मंडपम में आज (6 मार्च) देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब ने उनका रिपब्लिक के मंच पर स्वागत किया और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद दिया।
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मैं आपको हमारे साथ होने और अपनी दिव्य उपस्थिति से इस विशेष अवसर की शुरुआत को यादगार, विशेष और हमारे लिए शुभ बनाने के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के हम सभी की ओर से गुरुदेव, आप ज्ञान के स्रोत हैं, आप इस रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मार्गदर्शक हैं। आप हर अच्छे-बुरे समय में हमारे साथ हैं और इसलिए हम अभिभूत हैं कि आपने समय निकाला। आप बहुत से शेड्यूल बना सकते हैं, लेकिन आप हमारे साथ हैं।
रिपब्लिक एक न्यूज नेटवर्क से कहीं ज्यादा- अर्नब गोस्वामी
समिट का आगाज करते हुए एडिटर इन चीफ ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे दिमाग में रिपब्लिक एक न्यूज नेटवर्क से कहीं ज्यादा है। यह हमारे लिए एक राष्ट्र के असीम सपनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रतिनिधित्व करता है। हमारे लिए रिपब्लिक सिर्फ एक न्यूज नेटवर्क नहीं है। मेरा मानना है कि यह लोगों से जुड़ाव है।
उन्होंने कहा कि रिपब्लिक भारत की संस्कृति के गौरव का प्रतिनिधित्व करता है जो असीम है और यही आज के कार्यक्रम की थीम है #LimitlessIndia। सीमाओं को तोड़ो, आज हम इसी के बारे में बात करते हैं। हमारा देश ऐसे लोगों की अजेय ऊर्जा से बंधा हुआ है जो समझते हैं कि अब समय आ गया है कि हम अपनी नियति को हासिल करने के बहुत करीब हैं।
‘हम अपने राष्ट्र की तरह महत्वाकांक्षी’
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क अपने देश की तरह युवा हैं। हम अपने राष्ट्र की तरह महत्वाकांक्षी हैं। हम अपने राष्ट्र की तरह दृढ़ निश्चयी हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने राष्ट्र के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। एक नेटवर्क के रूप में हम न्यूज पहले नहीं कहते। हम राष्ट्र पहले कहते हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 09:42 IST