अपडेटेड 15 January 2026 at 18:41 IST

प्रचंड, अटल, असहनीय... Operation Sindoor का नया VIDEO सेना ने किया जारी; बताया कहां-कहां दिया पाकिस्‍तान को चोट; देखकर सीना होगा चौंड़ा

भारतीय सेना ने गुरुवार को सेना दिवस के मौके पर एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें पिछले साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार आतंकी कैंपों पर सटीक हमले और उसके बाद पाकिस्तानी एयरबेस और उनके रडार सिस्टम पर हुए हमलों को दिखाया गया है।

Follow :  
×

Share


प्रचंड, अटल, असहनीय... Operation Sindoor का नया VIDEO सेना ने किया जारी; बताया कहां-कहां दिया पाकिस्‍तान को चोट; देखकर सीना होगा चौंड़ा | Image: X

भारतीय सेना ने गुरुवार को सेना दिवस के मौके पर एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें पिछले साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार आतंकी कैंपों पर सटीक हमले और उसके बाद पाकिस्तानी एयरबेस और उनके रडार सिस्टम पर हुए हमलों को दिखाया गया है। तीन मिनट का यह वीडियो 2001 में संसद पर हमले, 2002 में अक्षरधाम मंदिर, 2008 में मुंबई, 2016 में उरी, 2019 में पुलवामा और 2025 में पहलगाम सहित प्रमुख आतंकी घटनाओं की लिस्ट के साथ शुरू होता है। सेना ने इन घटनाओं को “मानवता पर हमले” बताया है।

भारतीय सेना ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने अदम्य साहस, पराक्रम और अटूट संकल्प के साथ इतिहास रचा। इस शॉर्ट फिल्म के जरिए देश फिर से वीरता की इस प्रेरक गाथा को देख सकता है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि पहलगाम हमले के बाद 7 मई 2025 की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया। भारतीय सेना LoC पार जाती है और 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करती है। इस वीडियो में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया गया। हालांकि, फुटेज में दिखाया गया है कि एयर स्ट्राइक के बाद कैसे पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर इलाकों में शेलिंग होती है।

VIDEO में दुश्‍मनों को कड़ा संदेश

इस वीडियो के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देने की कोशिश की है। वीडियो के अंत में साफ शब्दों में लिखा है, “हमारे दुश्मनों के लिए चेतावनी। कायरता की कीमत चुकानी होगी।” यह वीडियो न सिर्फ सैन्य क्षमता का प्रदर्शन है, बल्कि यह साफ संदेश भी देता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अब चुप नहीं बैठेगा।

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम घाटी में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सैन्य बलों ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। उस वक्त सरकार ने कहा था कि पहलगाम हमला "सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की एक साफ कोशिश" थी। 7 मई, 2025 को, भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें सौ से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान ने ड्रोन भेजकर और जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लोगों के घरों पर गोलाबारी करके जवाबी कार्रवाई की। इसके जवाब में, भारत ने हमले किए और पाकिस्तान में कई रडार इंस्टॉलेशन और प्रमुख एयरबेस को नष्ट कर दिया।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: 'भीख मांगने से नहीं, हिंदुओं की गर्दन काटने से मिलेगा कश्‍मीर...' LeT आतंकी अबु मूसा ने उगला जहर, बोला शहबाज-मुनीर से हो गई बात
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 18:41 IST