अपडेटेड 9 June 2024 at 14:46 IST

ममता के इनकार के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे! बताई वजह

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। अब मल्लिकार्जुन खड़गे के समारोह में जाने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

Follow :  
×

Share


पीएम नरेंद्र मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे | Image: PTI

रविवार, 9 जून को देश में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी ने निमंत्रण भेजा है। अब इस निमंत्रण पत्र खड़गे की प्रतिक्रिया सामने आई है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पार्टी के नेताओं को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है। निमंत्रण सभी अंतरराष्ट्रीय नेताओं को जा रहे हैं। मगर इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। खड़गे को कल शाम शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला था। उन्होंने ये फैसला इंडिया ब्लॉक में शामिल नेताओं के साथ बातचीत के बाद लिया।

तो इस वजह से लिया फैसला

वहीं, इंडिया ब्लॉक की सहयोगी TMC प्रमुख और बंंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है।  शनिवार को उनसे जब प्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण को लेकर सवाल पूछा तो भड़क उठीं और बोलीं- न एश्चे न जाबे...यानि न न्योता मिला है न तो जाऊंगी।

ममता ने किया किनारा 

ममता बनर्जी बोलीं- मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं।मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मज़बूत बनाए... हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं।"

यह भी पढ़ें; 'मैं माफी मांगती हूं लेकिन...', शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण पर बोलीं बंगाल की CM ममता बनर्जी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 June 2024 at 14:46 IST