अपडेटेड 19 August 2025 at 19:04 IST
Apple: iPhone17 सीरीज के सभी मॉडल भारत में बनेंगे? चीन और अमेरिका को क्यों लगेगा तगड़ा झटका
Apple: मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चा के अनुसार iPhone17 सीरीज के सभी मॉडल भारत में ही बनेंगे। इससे चीन और अमेरिका को तगड़ा झटका लगने वाला है।
Apple अपने आईफोन की नई सीरीज को लेकर चीन और अमेरिका दोनों को ही बड़ा झटका देने वाले हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो Apple iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही करने जा रहा है। इससे अमेरिका और चीन दोनों को ही तगड़ा झटकरा लगने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी बाजार के लिए भी एप्पल नए आईफोन सीरीज का प्रोडक्शन भारत में ही करेगा।
बता दें, भारत में एप्पल के अब पांच आईफोन फैक्ट्री है, जिनमें से दो हाल ही में खुले हैं। यह बड़े पैमाने पर उत्पादन में बदलाव का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य अमेरिका की ज्यादातर मांग सीधे भारत से पूरी करना है। दरअसल, एप्पल को चालू तिमाही में व्यापार शुल्कों से 1.1 अरब डॉलर का नुकसान होने की आशंका है। इसलिए यह बदलाव टैरिफ विवाद और भू-राजनीतिक तनावों के कारण हो रहा है।
ट्रंप ने टिमकुक पर बनाया था दबाव
बता दें, बीते कुछ समय से भारत और अमेरिका के बीच ट्रंप टैरिफ को लेकर विवाद जारी है। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक पर अमेरिका में ही प्रोडक्ट्स बनाने का दबाव डाला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन अमेरिकी कंपनियों को धमकी भी दी कि जो US से बाहर के देशों में अपना व्यापार चला रहा हैं, उनके ऊपर भारी भरकम टैक्स लगाया जाएगा। ट्रंप सरकार की इन धमकियोंके बावजूद भी एप्पल ने भारत में अपना प्रोडक्शन जारी रखा है। यह अमेरिका के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
चीन के मार्केट पर पड़ेगा असर
वहीं एप्पल के भारत में प्रोडक्शन का चीनी बाजार पर तगड़ा असर पड़ने वाला है। दरअसल, एप्पल पहले सारी मैन्युफैक्चरिंग चीन में करता था, लेकिन विवाद होने की वजह से टिम कुक ने एप्पल का बाजार भारत में शिफ्ट करने की योजना बना ली। यही कारण है कि चीन के बाजार पर आईफोन के 17वें सीरीज के सभी मॉडल का भारत में मैन्युफैक्चरिंग का गहरा असर पड़ेगा।
सितंबर में लॉन्च होगा Apple का iPhone 17 सीरीज
Apple लवर्स, बहुप्रतीक्षित iPhone 17 परिवार के लॉन्च का समय नजदीक आ रहा है। सितंबर वह महीना बन रहा है जब iPhone 17 सीरीज आखिरकार प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी। चार मॉडल, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और टॉप-एंड iPhone 17 Pro Max, इस साल का लाइनअप पहले से ही लीक और अफवाहों की एक सीरीज के लिए सुर्खियां बटोर रहा है, जो सभी बेहद दिलचस्प लग रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बारे में भी लीक हुए हैं। और अगर आंकड़े सही हैं, तो भारत में खरीदार एक बार फिर अमेरिका और यूएई की तुलना में भारी कीमत चुका सकते हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 19:04 IST