अपडेटेड 23 September 2025 at 20:13 IST
iPhone अभी नहीं तो कभी नहीं... Amazon-Flipkart सेल में 70000 का फोन सिर्फ 44 हजार में खरीदने का मौका
अगर आप अपने फोन को iPhone में अपग्रेड की सोच रहे हैं, Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival आपको अच्छा मौका दे रही हैं। यहां iPhone 16 सीरीज पर भारी छूट मिल रही है।
Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival ये वो दो ऑनलाइन सेल हैं, जिनका भारत में सबको इंतजार रहता है। त्योहारों के मौसम में आने वाली इन सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, घरेलू उपकरणों, फैशन और अन्य प्रोडक्ट पर भारी छूट मिलती है। अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने और जरूरी सामान बेहद कम दामों पर खरीदने के लिए लोग इन सेल का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज 2025 सेल अब ऐप और वेबसाइट दोनों पर लाइव है, जिसमें कई कैटेगरी में शानदार डील्स मिल रही हैं। सबसे बड़ी खासियतों में से एक है Apple iPhones, खासकर iPhone 16 सीरीज पर मिलने वाली भारी छूट। ग्राहक लेटेस्ट मॉडल्स को काफी कम कीमतों पर खरीद सकते हैं। अपने फोन को iPhone में अपग्रेड करने का एकदम सही समय है। इस सेल में अतिरिक्त बैंक ऑफर, एक्सचेंज डील्स और No-cost EMIs के साथ खरीदारी को और भी किफायती बना सकते हैं।
iPhone पर भारी छूट
- iPhone 14: एक्सचेंज ऑफर के साथ 128GB वैरिएंट को केवल 39,700 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं।
- iPhone 15: 69,900 रुपये की कीमत वाला 128 GB वैरिएंट अमेजन पर 47,999 रुपये में उपलब्ध है, एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे 44,950 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% तक की छूट मिल रही है।
- iPhone 16: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में iPhone 16 के 128GB वैरिएंट को एक्सचेंज ऑफर के साथ 43,850 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 79,900 रुपये है। बिना एक्सचेंज ऑफर के iPhone 16 Amazon पर 69,499 रुपये और Flipkart पर 69,999 रुपये में मिल रहा है।
- इस सबके अलावा iPhone 16 Pro Max पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
दोनों सेल में कुछ बैंक ऑफर भी दिए गए हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और SBI कई ऑफर दे रहे हैं। प्रमुख बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 20:13 IST