अपडेटेड 9 April 2025 at 13:53 IST

New Aadhaar App: नो फिजिकल कार्ड, नो फोटो कॉपी... नया आधार ऐप लॉन्च, सबकुछ आसान; जानिए कैसे करेगा काम?

Aadhaar card News: आने वाले दिनों में आपको एयरपोर्ट या होटल में आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Follow :  
×

Share


नया Aadhaar ऐप लॉन्च होगा | Image: Shutterstock /@AshwiniVaishnaw

Aadhaar card News: आने वाले दिनों में आपको एयरपोर्ट या होटल में आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, भारत सरकार ने डिजिटल पहचान को सुरक्षित और सरल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो चेहरे की पहचान (Face ID) और QR कोड स्कैन के जरिए आधार ऑथेंटिकेशन करेगा। यह ऐप न सिर्फ आपकी डेटा प्राइवेसी को बचाएगा, बल्कि फर्जीवाड़ा और डॉक्यूमेंट लीक की संभावनाओं को भी खत्म करेगा।

UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने यह ऐप फिलहाल बीटा वर्जन में तैयार किया है और इसका परीक्षण जारी है। मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह ऐप UPI की तरह आसान, तेज और सुरक्षित होगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि वेरिफिकेशन के दौरान सिर्फ उन्हीं डिटेल्स को शेयर किया जाएगा, जिनकी जरूरत होती है, न कि पूरा आधार प्रोफाइल। इससे साइबर फ्रॉड के खतरे में भारी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

नया Aadhaar ऐप 2-3 हफ्तों में होगा लॉन्च- अश्विनी वैष्णव

ध्यान रखें, यह ऐप अभी प्ले स्टोर पर लाइव नहीं है। ऐसे में किसी भी लिंक या कॉल के जरिए ऐप इंस्टॉल करने से पहले पूरी सतर्कता बरतें। ऐप को हमेशा ऑफिशियल UIDAI सोर्स से ही डाउनलोड करें। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट कर एक वीडियो भी जारी की है। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम जल्द शुरू होगी, अगले 2-3 हफ्तों में स्कीम शुरू होने की उम्मीद है।’

नया Aadhaar ऐप कैसे होगा इस्तेमाल ?

  • एप लॉन्च होने के बाद आप इसे अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘mAadhaar’ ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। 
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद, इसे ओपन करें और अपने आधार नंबर से लॉगिन करें। 
  • लॉगिन करने के बाद, आपको ऐप में कई विकल्प मिलेंगे जैसे आधार अपडेट, आधार डाउनलोड, आधार वेरिफिकेशन इसके बाद आपका आधार एक्टिव हो जाएगा। 

ये ऐप कहां-कहां काम करेगा ?

  • सरकारी सेवाएं- इस ऐप से सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा, जैसे पैन कार्ड के लिए आवेदन, पासपोर्ट के लिए आवेदन, गैस सब्सिडी। 
  • बैंकिंग सेवाओं का भी लाभ- बैंक में खाता खोलने, लोन के लिए आवेदन करने और बाकी बैंकिंग सेवाओं के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • डिजिटल पहचान- कई निजी कंपनियां भी आधार को पहचान के रूप में स्वीकार करती हैं, जैसे मोबाइल सिम खरीदने के लिए।  
     

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING : RBI रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती, घट जाएगी EMI

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 13:53 IST