अपडेटेड 15 December 2024 at 13:28 IST
मुंबई में फिर हादसा, ‘बेस्ट’ की बस ने बाइक सवार को कुचला
मुंबई के कुर्ला में ‘बेस्ट’ बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की घटना के कुछ दिन बाद गोवंडी इलाके में परिवहन निकाय की बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
मुंबई के कुर्ला में ‘बेस्ट’ (बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम) बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत की घटना के कुछ दिन बाद गोवंडी इलाके में परिवहन निकाय की बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात गोवंडी के शिवाजी नगर चौराहे पर हुई।
अधिकारी ने बताया कि बस शिवाजी नगर से कुर्ला बस डिपो की ओर जा रही थी तभी उसने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और वह पिछले पहिये के नीचे आ गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दीक्षित विनोद राजपूत के सिर में गंभीर चोट आई और उसे राजावाडी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल लाये जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
बीते दिनों बेस्ट बस हादसे में 7लोगों की हुई थी मौत
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बस चालक विनोद आबाजी रणखंबे (39) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। ‘बेस्ट’ की एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुर्ला (पश्चिम) में एसजी बर्वे मार्ग पर पैदल यात्रियों को कुचल दिया था और कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों समेत 42 अन्य घायल हो गए थे तथा इस दौरान 22 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 December 2024 at 13:28 IST