अपडेटेड 19 August 2023 at 08:57 IST

'अपना कोई जैसा भी हो अपना है वो....', PAK में अंजू को आ रही बच्‍चों की याद; बेटे संग शेयर की VIDEO

सोशल मीडिया पर अंजू की वीडियोज लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच अंजू और उनके बेटे का एक पुराना वीडियो सामने आया है। इसमें वह बेटे का हाथ पकड़े घूमती नजर आ रही हैं।

Follow :  
×

Share


अंजू का बेटे के साथ वीडियो | Image: self

अपने प्यार नसरुल्लाह के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान गईं अंजू लगातार खबरों में बनी हुई हैं। अंजू ने अपने पति और बच्चों को भारत में ही छोड़कर देश की सीमा लांघी हैं। हालांकि अब पाकिस्तान में अंजू को अपने बच्चों की बहुत याद सता रही हैं। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • पाकिस्तान में अंजू को आ रही बच्चों की याद
  • शेयर की बेटे के साथ वीडियो
  • कई बार बच्चों को लेकर बात कर चुकी हैं अंजू

'Miss You Jassu' लिख वीडियो किया शेयर

दरअसल, सोशल मीडिया पर अंजू और उनके बेटे की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में अंजू और उनका बेटा साथ में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। अंजू अपने बेटे का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। वीडियो पर Miss You Jassu लिखा हुआ है और इस पर रोते हुए इमोजी भी बनाए गए। यह वीडियो तब का बताया जा रहा है, जब अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थीं। 

nasullahanju नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शुक्रवार (18 अगस्त) को वीडियो शेयर हुआ है। हालांकि जिस अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया वो अंजू का ऑफिशियल अकाउंट ही है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो देखकर तो यही लग रहा है कि अंजू पाकिस्तान में अपने बच्चों की याद कर रही हैं। 

'कोई और नहीं दे सकता मुझसे बेहतर परवरिश...'

इससे पहले भी कई बार वह बच्चों को लेकर इमोशनल हो चुकी हैं और उन्हें किसी भी कीमत पर हासिल करने की बात कह चुकी हैं। अंजू ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बच्चों को बहुत याद करती हैं। उन्होंने कहा था कि मुझसे बेहतर मेरे बच्चों को कोई और नहीं रख सकता है। उनकी परवरिश मेरे से बेहतर कोई नहीं कर सकता है। जितनी केयरिंग मैं कर सकती हूं वो कोई और नहीं कर सकता।" 

'ये मेरा इंडिया' गाने पर डांस करती नजर आई थीं अंजू

वहीं बीते दिनों भी अंजू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पाकिस्तान में उनका भारत प्रेम दिखा था। वो 'ये मेरा इंडिया' गाने पर डांस करती नजर आ रही थीं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गालों पर तिरंगा लगाए उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।


वहीं इससे पहले 14 अगस्त को पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न मनाती नजर आई थीं। 

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर के नोटिस भेजने पर मिथिलेश भाटी के समर्थन में उतरी वकीलों की फौज, कहा- 'फ्री में लड़ेंगे'

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 August 2023 at 08:57 IST