अपडेटेड 13 July 2025 at 08:49 IST

‘कौन दोषी है…बाप, बेटी या समाज’- राधिका यादव मर्डर केस पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का सवाल, बोले- जमाने की मत सुनो

Aniruddhacharya on Radhika Yadav Murder Case: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस पर प्रतिक्रिया दी और सलाह दी कि समाज की मत सुनो।

Follow :  
×

Share


Aniruddhacharya on Radhika Yadav Murder Case | Image: instagram

Aniruddhacharya Maharaj on Radhika Yadav Murder Case: जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। राधिका की उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। अब इस मामले पर मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सवाल किया कि इस मर्डर केस में किसकी गलती है। उन्होंने कहा कि समाज तो पहले भी बात कर रहा था और आज भी कर रहा है। इसका वीडियो खुद उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है जिसके साथ लिखा है- समाज की बातों में आकर अपने परिवार को मत खो देना।

राधिका यादव मर्डर केस पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का बयान

अनिरुद्धाचार्य ने अपनी कथा के दौरान कहा- ‘हरियाणा की एक लड़की है, उसके बाप ने उसे गोली मार दी। टेनिस खिलाड़ी थी, अपनी अकैडमी खोली थी और बच्चों को टेनिस सिखाती थी। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जीती और अच्छा-खासा कमाती थी। लेकिन बाप ने मार दिया, जब बाप से पूछा कि काहे मार दिया तो बोला कि जब मैं गांव जाता था तो लोग ताने मारते थे कि तू अपनी बेटी की कमाई खाता है। बाप ने बेटी से मना किया कि ये बंद कर दे, लोग मुझे ताने देते हैं तो बेटी ने समझाया कि पिताजी आपने मुझे पाल-पोसकर बड़ा किया, जब मैं आपकी कमाई खा सकती हूं तो आप क्यों नहीं खा सकते’। 

कथावाचक ने आगे कहा कि ‘कैसे बाप नहीं माना और बोला कि तू बंद कर अकैडमी, कोचिंग बंद कर। बेटी नहीं मानी और बोली कि मैंने सारी जिंदगी यही खेला है, मेहनत की और जब चार पैसे आने लगे हैं तो इनसे मैं और खेल पाऊंगी, जिंदगी संवार पाऊंगी, अगर आपको मेरे पैसे नहीं चाहिए तो मत लेना। लेकिन बाप ने गोली मार दी’। 

अनिरुद्धाचार्य का लोगों से सवाल

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने आगे पूछा- ‘अब मैं आप लोगों से सवाल पूछना चाहता हूं कि इसमें दोषी कौन है। बाप दोषी है, बेटी दोषी है या समाज’। जब लोगों ने जवाब दिया ‘समाज’ तो वो बोले कि ‘समाज को सजा नहीं मिली। बाप को बेटी की हत्या के कारण जेल में डाल दिया। अब समाज के वही लोग बातें कर रहे हैं कि कितना गंदा आदमी था, बेटी को मार दिया। अब यही लोग जहर फैला रहे हैं और बातें कर रहे होंगे। समाज तब भी प्रपंच कर रहा था, आज भी बातें कर रहा है। इसलिए किसी के कहने पर प्रभावित मत हुआ करो, बोलने दीजिए जमाने को। अपने रास्ते चलिए। हाथी चला बाजार, कुत्ते लगे हजार’। 

इस बीच, जांच में ऐसा पता चला है कि पिता दीपक यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर पांच राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से चार गोलियां राधिका को लगीं और एक गोली रसोई में जा धंसी। दीपक यादव ने 10 जुलाई को अपनी बेटी की हत्या की।

ये भी पढ़ेंः Radhika Murder Case में नया खुलासा, पिता ने किचन में काम कर रही राधिका पर चलाईं थीं 5 गोलियां

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 08:49 IST