अपडेटेड 24 January 2025 at 23:38 IST

आंध्र प्रदेश : राजमुंदरी हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का हिस्सा गिरा, 2 लोग घायल

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में राजमुंदरी हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का 600 वर्ग फुट का एक हिस्सा शुक्रवार को ढह गया, जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


टर्मिनल का हिस्सा गिरा | Image: x

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में राजमुंदरी हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का 600 वर्ग फुट का एक हिस्सा शुक्रवार को ढह गया, जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजमुंदरी हवाई अड्डे के निदेशक एस ज्ञानेश्वर राव ने बताया कि टर्मिनल भवन का स्टील ढांचा कुछ तकनीकी कारणों से ढह गया, जिसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

एस ज्ञानेश्वर राव ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘संरचना खड़ी करते समय, इसका एक हिस्सा ढह गया, यह एक स्टील संरचना थी। यह झुक गई और एक तरफ गिर गई। यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे के आसपास हुई।’’ हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, टर्मिनल भवन की छत अभी तक नहीं बनी है तथा सहायक स्टील की संरचना के निर्माण के दौरान क्षति हुई है।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 January 2025 at 23:38 IST