अपडेटेड 10 December 2025 at 14:57 IST
Anant Ambani: वन्यजीव संरक्षण के लिए अनंत अंबानी को मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड, बने सबसे युवा विजेता
वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए अनंत अंबानी को अमेरिका में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए अनंत अंबानी को अमेरिका में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें वनतारा के जरिए जानवरों के बचाव, इलाज, पुनर्वास और संरक्षण में उनके नेतृत्व के लिए दिया गया। इस अवॉर्ड के साथ ही अनंत अंबानी ने एक स्पेशल रिकॉर्ड भी बनाया। वो इस तरह का सम्मान पाने वाले सबसे युवा औ एशिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं।
इससे पहले यह अवॉर्ड अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉन एफ कैनेडी और बिल क्लिंटन सहित हॉलीवुड हस्तियों और कई वैश्विक नेताओं को दिया जा चुका है। ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड के साथ एक बार फिर ‘वनतारा’ का काम दुनिया के सामने चर्चा में आ गया है। वनतारा आज दुनिया के सबसे अलग और बड़े वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट्स में शामिल है। यहां घायल, बीमार और संकट में पड़े जानवरों को नई जिंदगी देने के साथ-साथ विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने और उन्हें दोबारा सुरक्षित माहौल में लौटाने के लिए लगातार काम किया जाता है।
अवॉर्ड पाने पर अनंत अंबानी ने क्या कहा?
अवार्ड लेते हुए अनंत अंबानी ने कहा, “ये सम्मान मुझे ‘सर्वभूत हित’ यानी सभी जीवों की भलाई के रास्ते पर और मजबूती के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। जानवर हमें जीवन में संतुलन और संवेदनशीलता सिखाते हैं। वनतारा के जरिए हमारा मकसद हर जीव को सम्मान, देखभाल और एक बेहतर जिंदगी देना है। हमारे लिए संरक्षण भविष्य की बात नहीं, बल्कि आज की जिम्मेदारी है।”
'ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी' ने की अनंत अंबानी की तारीफ
कार्यक्रम के आयोजक 'ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी' ने अनंत अंबानी और वनतारा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वनतारा सिर्फ एक रेस्क्यू सेंटर नहीं, बल्कि जानवरों के इलाज, देखभाल और संरक्षण - तीनों को एक साथ जोड़ने वाला एक अनूठा मॉडल है। वनतारा ने यह दिखाया है कि बड़े पैमाने पर जानवरों की मदद कैसे की जा सकती है और यही मॉडल अब दुनिया के लिए एक मिसाल बन चुका है।
वंतारा को मिला ‘ग्लोबल ह्यूमेन सर्टिफाइड’ का दर्जा
वंतारा को अमेरिकन ह्यूमेन सोसाइटी ने ‘ग्लोबल ह्यूमेन सर्टिफाइड’ का दर्जा भी प्रदान किया है। यह प्रमाणन प्राप्त करने के लिए वंतारा ने कठिन ऑडिट पास किया, जिसमें प्रजाति-विशिष्ट देखभाल, व्यवहारिक संवर्धन, पर्यावरण गुणवत्ता, चिकित्सा प्रोटोकॉल, पोषण और स्टाफ की विशेषज्ञता जैसे मानकों की गहन जांच की गई।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 14:57 IST