अपडेटेड 12 May 2025 at 04:05 IST

BIG BREAKING: तिब्बत में आया भयंकर भूकंप, रात 2:41 बजे जोर से हिली धरती, दहशत में आए लोग

भूकंप ने देर रात तिब्बत के लोगों को दहशत में डाल दिया। आधी रात में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार की सुबह तिब्बत में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही।

Follow :  
×

Share


earthquake | Image: Canva

Tibet earthquake: भूकंप ने देर रात तिब्बत के लोगों को दहशत में डाल दिया। आधी रात में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 2:41 बजे आया। किसी के हताहत होने या किसी महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, सोमवार की सुबह तिब्बत में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02 डिग्री उत्तर और देशांतर 87.48 डिग्री पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

महीने भर में कई झटके आए

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 9 मई 2025 को तिब्बत में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। ये भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 8:18 बजे आया और इसकी गहराई महज 10 किलोमीटर थी, जो इसे आफ्टरशॉक्स के लिए अधिक संवेदनशील बनाता है। इससे पहले 23 अप्रैल 2025 को भी तिब्बत क्षेत्र में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका शाम 6:24 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.9 थी और दूसरा झटका 5:25 बजे दर्ज किया गया जिसकी तीव्रता 3.6 थी। दोनों की गहराई भी 10 किलोमीटर ही रही।

भूकंप के लिहाज से तिब्बत संवेदनशील

तिब्बत क्षेत्र को भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, उथले भूकंप (10 किमी या उससे कम की गहराई पर) गहरे भूकंपों की तुलना में ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि ये सतह के अधिक करीब होते हैं और ज्यादा ऊर्जा छोड़ते हैं। इससे जमीन पर तेज झटके महसूस होते हैं और जान-माल की हानि की संभावना अधिक होती है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 03:46 IST