अपडेटेड 9 May 2025 at 08:26 IST

लाइटें बंद रखें, खिड़कियों के पर्दे खींचे और घर के अंदर ही रहें, तनाव के बीच अमृतसर DPRO ने आम नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

अमृतसर DPRO ने सभी नागरिकों से अनुरोध कर कहा कि वे घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। लाइटें बंद रखें और खिड़कियों के पर्दे खींचे रखें।

Follow :  
×

Share


Blackout in Amritsar | Image: ANI

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जिस तरीके से जवाब दिया है, उससे पाकिस्तान बौखला गया है। बीती रात उसकी बौखालहट दुनिया ने देखा। पाकिस्तान की सेना ने आम भारतीय नागरिकों को निशाना बनाते हुए कायराना हमले किए हैं। पाकिस्तान ने भारत के 15 अलग-अलग शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश कि लेकिन Indian Defence System ने पाकिस्तान के मिसाइलों को हवा में ही बर्बाद कर दिया। बीती रात अमृतसर को भी बनाया गया था। इस बीच एहतियातन के दौर पर  अमृतसर DPRO ने आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की  है।

 

गुरुवार रात को अमृतसर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई। हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात 10:30 से 11 बजे तक ब्लैकआउट लागू कर दिया था। इसके कुछ देर बाद ही अमृतसर में 1.15 से 1.20 बजे के बीच तीन से चार धमाके सुने गए थे। यह आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इसके बाद आम नागरिक में थोड़ा भय का माहौल फैल गया। मगर जल्द ही सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद हालात सामान्य हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमृतसर में जिला जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) ने निवासियों से बड़ी अपील की है।

अमृतसर DPRO ने लोगों से की बड़ी अपील

अमृतसर DPRO ने सभी नागरिकों से अनुरोध कर कहा कि वे घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। लाइटें बंद रखें और खिड़कियों के पर्दे खींचे रखें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, अभी सायरन बजेगा और मौसम साफ होने पर हम फिर से संदेश देंगे। हमारे सशस्त्र बल काम पर हैं और हमें घर के अंदर रहकर उनका समर्थन करना चाहिए। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया

डीपीआरओ के अधिकारियों ने सशस्त्र बलों की भी सराहना की और जनता से सहयोग का आह्वान किया। डीपीआरओ ने कहा, हमारे सशस्त्र बल काम पर हैं और हमें घर के अंदर रहकर उनका समर्थन करने की जरूरत है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह अलर्ट सीमा पर बढ़ते तनाव के बाद जारी किया गया है, रक्षा सूत्रों ने पहले पुष्टि की थी कि भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तोपखाने की गोलाबारी के दौरान दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

भारत ने S-400 से किया पलटवार

वहीं, पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने तेजी और प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट एयरबेस पर हमले की कोशिश की गई जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारत ने S-400 से पाकिस्तान के 8 मिसाइल को मार गिराया। अब पंजाब के गुरुदासपुर, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में रोजाना रात 9 बजे सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा।

यह भी पढ़ें: भारत की जोरदार जवाबी कार्रवाई, लाहौर और सियालकोट पर किया हमला

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 08:26 IST