अपडेटेड 13 June 2025 at 17:46 IST
Air India: 'अम्मी अगली बार आऊंगा तो आपका इलाज कराऊंगा और लंदन...', वो आखिरी वादा कौन निभाएगा, जावेद ने दो बच्चों और पत्नी समेत गंवा दी जान
अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है। प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हुई है।
अहमदाबाद विमान हादसे में न जाने कितने ही सपने जलकर खाक हो गए, न जाने कितने ही परिवार खत्म हो गए , किसी ने अपनी पत्नी को खोया तो किसी ने अपने पति को, किसी ने बेटे को खोया तो किसी ने पिता, कुछ लोगों का तो पूरा परिवार ही काल के गाल में समा गया। एक विमान हादसे ने 265 जिंदगियों को निगल लिया है।
इन्हीं में से एक कहानी जावेद की, उनका पूरा परिवार, पत्नी और दोनों बच्चे इस प्लेन क्रैश की भेंट चढ़ गए। जावेद लंदन में रहते थे वो मां के हार्ट सर्जरी के लिए पत्नी और दोनों बच्चों के साथ 6 दिन के लिए मुंबई आए थे। 12 जून को जब वो अदमदाबाद से लंदन के लिए निकले तो विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें जावेद, उनकी पत्नी, एक 8 साल का बेटा और एक 4 साल की बेटी की मौत हो गई। पूरा परिवार हादसे की भेंट चढ़ गए।
मां के इलाज के लिए लंदन से परिवार के साथ भारत आए थे जावेद
जावेद के भाई सऊद ने बताया कि कल जब वह कॉलेज में थे तब उन्हें लगातार फोन आने लगे। लेक्चर में होने के कारण थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन उठाया जहां उन्हें जावेद के बारे में पूछा गया। जावेद 11 साल पहले लंदन में पढ़ाई करने गए थे, जिसके बाद वहीं शादी की और बस गए। मुंबई में घर है, मां को दिल की बीमारी है जिसका इलाज करने आए थे। कुछ दिन बाद बकरी-ईद थी, बकरी-ईद मनाई और कल अहमदाबाद से लंदन के लिए फ्लाइट में बैठे थे।
विमान हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया
सऊद जावेद के मौसेरे भाई हैं और दोनों बचपन से साथ रहे हैं। दोनों का परिवार साथ रहता है। सऊद का कहना है मां बीमार रहती है, अभी घर में टीवी और फोन कुछ नहीं चला रहे, सभी को डर है कि मां को दिल की बीमारी है और यह खबर वे बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी। फिलहाल उनके पिता (सऊद के पिता) और उनका भाई अहमदाबाद गया हुआ है जहां उनका DNA सैंपल लिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके भाई का कुछ सुराग मिले। उन्होंने एयर स्टेट इंडिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 17:46 IST