अपडेटेड 17 February 2025 at 22:35 IST
अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में केंद्र शासित प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अब्दुल्ला को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है हालांकि पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किए जाने के बाद अब कानून-व्यवस्था सीधे केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती है।
सूत्रों ने बताया कि शाह मंगलवार को यहां नॉर्थ ब्लॉक में जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में अब्दुल्ला, सिन्हा और केंद्र तथा जम्मू-कश्मीर सरकार के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने क्रमशः औपनिवेशिक युग की भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली।
नये कानून पिछले वर्ष एक जुलाई से लागू हुए थे। शाह पहले ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में नए कानूनों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 22:35 IST