अपडेटेड 7 March 2024 at 13:16 IST

'ओछी राजनीति करने वालों को जनता जवाब देगी', लालू यादव के 'परिवार' वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार

अमित शाह ने कहा कि लालू जी सही कह रहे हैं। पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है, क्योंकि परिवार वाले लोग ही अपने बच्चों को पीएम बनाने का सोचते हैं।

Follow :  
×

Share


केंद्रीय गृह मंत्री लालू यादव | Image: republic

Amit Shah in Republic Summit 2024: रिपब्लिक समिट 2024 के मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला किया। बिहार में महागठबंधन की एक रैली के दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। अब अमित शाह ने रिपब्लिक के मंच से लालू और महागठबंधन को करारा जवाब दिया है।

अमित शाह ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत करते हुए कहा- ''इस तरह की बातें वही कर सकते है जिनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है, लेकिन जनता हर बात का जवाब देती है।

लालू यादव को अमित शाह का जवाब 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''लालू जी सही कह रहे हैं। पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है, क्योंकि परिवार वाले लोग ही अपने बच्चों को प्रधानमंत्री बनाने की सोचते हैं। मोदी जी ने देश की जानता के लिए 40 साल से काम किया है। पीएम मोदी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन कर बिना छुट्टी लिए देश की सेवा कर रहे हैं।''

अमित शाह ने रिपब्लिक समिट 2024 में आगे कहा कि परिवारवादी कल्याण की राजनीति को कभी नहीं समझेंगे। परिवारवादियों को केवल अपने परिवार की चिंता है। परिवारवादी असहिष्णु हैं कि एक चायवाला प्रधानमंत्री कैसे बन गया।

लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA

गृह मंत्री अमित शाह ने रिपब्लिक के मंच से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बात करते हुए कहा कि CAA इस देश का कानून है और मैं कहना चाहता हूं कि चुनाव से पहले ये लागू होगा और इसे कोई नहीं रोक सकता। 

इसे भी पढ़ें: Republic Summit 2024: क्या पीयूष गोयल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? अर्नब गोस्वामी के सवाल पर दिया ये जवाब



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 12:44 IST