अपडेटेड 18 May 2025 at 17:58 IST

हाथ में झंडा थामा, खुद कमान संभाली...गाड़ी-काफिले का तामझाम छोड़ पैदल ही निकले; गुजरात में अमित शाह ने तिरंगा यात्रा ऐसे निकाली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया, जिसका आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में किया गया।

Follow :  
×

Share


अमित शाह ने तिरंगा यात्रा निकाली. | Image: Video Grab

Amit Shah: पूरा हिंदुस्तान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है। खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह तिरंगा लेकर इस जश्न का हिस्सा बने है। वो इसलिए कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं होगा और उसके मददगारों को भी सबक सिखाया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका हालिया सबूत है। पहलगाम में आतंकवादी 26 निर्दोष और निहत्थे लोगों को मार कर गए थे। बदले में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर कर दिया। साथ में पाकिस्तान को भी आतंकवाद पालने की सजा दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया, जिसका आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में किया गया। अमित शाह ने हाथ में तिरंगा झंडा थामा। गाड़ियां-काफिला छोड़कर देश के गृह मंत्री सेना के सम्मान के लिए सड़क पर पैदल निकले और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरा जोश दिखाया।

अमित शाह ने 'X' पर किया पोस्ट

अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'देश के वीर सैनिकों ने अपनी वीरता के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के उन्मूलन का पर्याय बना दिया है। इस ऑपरेशन की ऐतिहासिक सफलता के लिए सैनिकों को सम्मानित करने के लिए गांधीनगर लोकसभा में आयोजित तिरंगा यात्रा से लाइव।'

ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त

बीजेपी ने पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में 13 से 23 मई तक 'तिरंगा यात्रा' की घोषणा की। ऑपरेशन के दौरान भारत की फौज ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया।

भारत के इस ऑपरेशन की सफलता को इसी से समझा जा सकता है कि पाकिस्तान में लाशें बिछ गईं। लश्कर से लेकर जैश के मुख्य ठिकानों को भारत की मिसाइलों ने ध्वस्त कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद संगठन के मुखिया मसूद अजहर का पूरा परिवार भारत के हमलों में मर गया। इसमें कुछ कुख्यात आतंकवादी थे। कुल मिलाकर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मार गिराया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को ट्रंप ने बचाया, वरना 48 घंटे में...,इस कबूलनामे की गहराई खुद समझिए

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 17:58 IST