अपडेटेड 23 May 2025 at 14:28 IST

'पाकिस्तान के आतंकी संगठनों जैश, हिज्बुल...', नाम गिनवा कर अमित शाह ने बताया 'ऑपरेशन सिंदूर' से कैसे लिए पहलगाम का बदला

अमित शाह ने कहा, 'नक्सलवाद हो, आतंकवाद हो या उत्तर-पूर्व भारत में शांति व्यवस्था कायम करनी हो हर मोर्चे पर बीएसएफ ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और साहस के साथ निभाया है।'

Follow :  
×

Share


'पाकिस्तान के आतंकी संगठनों जैश, हिज्बुल...', नाम गिनवा कर अमित शाह ने बताया 'ऑपरेशन सिंदूर' से कैसे लिए पहलगाम का बदला | Image: X- @AmitShahOffice

Amit Shah Tells Story of Operation Sindoor To BSF:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अलंकरण समारोह में भाग लिया और इस अवसर पर भारतीय सेना तथा बीएसएफ की वीरता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए साहसिक कदम उठाए हैं। गृहमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का विशेष उल्लेख करते हुए कहा, 'हमने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है। इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।' अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना और बीएसएफ ने केवल देश की सुरक्षा ही नहीं की, बल्कि पूरी दुनिया के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। उन्होंने समारोह में उपस्थित वीर सैनिकों को सम्मानित किया और राष्ट्र की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बल ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है और उन्हें सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा, 'नक्सलवाद हो, आतंकवाद हो या उत्तर-पूर्व भारत में शांति व्यवस्था कायम करनी हो हर मोर्चे पर बीएसएफ ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और साहस के साथ निभाया है।' अमित शाह ने यह भी कहा कि बीएसएफ और भारतीय सेना ने हाल ही में एक और मिसाल पेश की है, जो पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जवानों के समर्पण और बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को आप पर गर्व है।


'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति, सेना की मारक क्षमता और खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना संग्रहण का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक है। अमित शाह ने कहा, 'पाकिस्तान ने वर्षों से भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन हम सिर्फ संरक्षणात्मक रुख अपनाते रहे। हमने उस समय उचित जवाब नहीं दिया।” उन्होंने आगे कहा कि 2014 के बाद भारत की नीति में बदलाव आया है।' शाह ने आगे कहा, 'उरी हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा। पुलवामा में जब हमला हुआ, तब हमारी वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर सख्त संदेश दिया।'


अमित शाह ने की पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा

BSF के जवानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की भी चर्चा की, जिसमें पर्यटन पर गए देश के 26 निर्दोष पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान पूछकर मार दिया गया था। उन्होंने बताया, 'इस बर्बर घटना के बाद बिहार से प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि इसका जवाब जरूर दिया जाएगा। और वही जवाब थाऑपरेशन सिंदूर।' अमित शाह ने कहा कि भारत अब ‘नई नीति और नई रीति’ के साथ भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और अब देश हर हमले का सटीक और सख्त जवाब देने के लिए सक्षम और प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर बिलकुल सटीक था, हमारे इस ऑपरेशन की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है। हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किमी अंदर तक घुसकर उनकी जमीन पर अपना पराक्रम दिखाया है। हमें इस पर नाज है।'

यह भी पढ़ेंः भारतीय डेलिगेशन के रूस पहुंचने से पहले मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 14:28 IST