अपडेटेड 25 June 2024 at 14:56 IST
अमरनाथ यात्रा : जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर यातायात पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए
अमरनाथ यात्रा शुरू होने के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रा और नियमित यातायात पर नजर रखने के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
अमरनाथ यात्रा शुरू होने के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रा और नियमित यातायात पर नजर रखने के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यातायात विभाग ने रामबन जिले में उधमपुर से लेकर बनिहाल तक 360 डिग्री के 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जबकि पुलिस विभाग ने वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए राजमार्ग पर 60 कैमरे लगाए हैं।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की घोषणा के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू होनी है और यह 19 अगस्त को समाप्त होगी।
यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित बासकोटरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने यातायात पर नजर रखने के लिए उधमपुर से बनिहाल तक विभिन्न अहम बिन्दुओं पर 10 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।’’
उन्होंने बताया कि रामबन में चौबीसों घंटे यातायात पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कैमरे ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं जहां वाहनों की आवाजाही में समस्या आती है और आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।
एसएसपी ने कहा कि रामबन और उधमपुर की यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए विशेष तैयारियां की हैं जो तीर्थयात्रा के दौरान एक बड़ी चुनौती रहती है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 14:56 IST