अपडेटेड 8 January 2025 at 23:21 IST
सभी सांसद शरद पवार के साथ: अनिल देशमुख
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि पार्टी के सभी 12 सांसद शरद पवार के साथ हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि पार्टी के सभी 12 सांसद शरद पवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों के एक साथ आने की अटकलों में कोई दम नहीं है।
वह उन खबरों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार गुट के कुछ लोकसभा सांसदों से संपर्क कर उन्हें पार्टी में शामिल करने का प्रयास किया है।
ऐसी भी चर्चा थी कि शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जल्द ही हाथ मिला लेंगे।
देशमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह सब झूठ है। हमारे सभी आठ लोकसभा सांसद और चार राज्यसभा सदस्य शरद पवार के साथ खड़े हैं।"
बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या पर पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 23:21 IST