अपडेटेड 14 November 2024 at 22:57 IST

सबरीमला मंदिर में सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं : केरल पुलिस

लिस प्रमुख ने कहा, ‘‘सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान पुलिस की भूमिका सिर्फ कर्तव्य पूरा करना नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है।’’

Follow :  
×

Share


Sabarimala temple Kerala | Image: ANI

केरल पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि 16 नवंबर से शुरू हो रही सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुगम एवं सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। पंपा में मंडला-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद राज्य पुलिस प्रमुख शेख दरवेश साहिब ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के मद्देनजर सभी उपाय किए गए हैं।

साहिब ने पंपा, सन्निधानम और निलक्कल में अधिकारियों के साथ चर्चा की और कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी श्रद्धालुओं को सन्निधानम में सुगम और सुरक्षित दर्शन का अनुभव कराने में मदद करना है।

पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान पुलिस की भूमिका सिर्फ कर्तव्य पूरा करना नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है।’’

वहीं, हवाई मार्ग से सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक 'एडाथावलम' (ठहराव बिंदु) स्थापित किया गया है। राज्य के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने इस सुविधा का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुविधाजनक तीर्थयात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की हैं।

इसे भी पढ़ें: GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में प्रदूषण ने मचाया कोहराम, GRAP 3 लागू

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 November 2024 at 22:57 IST