अपडेटेड 5 March 2025 at 14:06 IST

औरंगजेब पर अबू आजमी के बयान पर घमासान के बाद निलंबन, अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी- हमारे सांसद और उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल...

औरंगजेब का महिमामंडन करने को लेकर सपा विधायक अबू आजमी पर एक्‍शन हुआ है। अबू आजमी को महाराष्‍ट्र विधानसभा से सस्‍पेंड कर दिया गया है।

Follow :  
×

Share


औरंगजेब पर अबू आजमी के बयान पर घमासान के बाद निलंबन, अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी- हमारे सांसद और उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल... | Image: PTI

औरंगजेब का महिमामंडन करने को लेकर सपा विधायक अबू आजमी पर एक्‍शन हुआ है। अबू आजमी को महाराष्‍ट्र विधानसभा से सस्‍पेंड कर दिया गया है। वो मौजूदा सत्र के लिए सस्‍पेंड रहेंगे। अबू आजमी के निलंबन पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा है कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा चीफ ने लिखा- निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।

क्‍या है पूरा मामला

आपको बता दें कि सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान एवं बर्मा तक पहुंच गई थी। मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आजमी ने दावा किया, हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के समय) सोने की चिड़िया कहा जाता था।

अबू आजमी के भड़काऊ बयान और एफआईआर को मुद्दा बनाकर उनके निलंबन का प्रस्ताव एकनाथ शिंदे की पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा स्पीकर को दिया था। इसके बाद आज यानी बुधवार को इस पर बीजेपी के कुछ विधायकों ने भी प्रस्ताव दिया और स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इन प्रस्तावों को मंजूर कर लिया। अब इस सत्र के दौरान अबू आसिम आजमी के विधानसभा परिसर में घुसने पर भी पाबंदी रहेगी। इससे पहले मंगलवार को अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान का मुद्दा महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में गूंजा। उनके इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और आजमी को विधानसभा से निलंबित करने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: अबू आजमी महाराष्‍ट्र विधानसभा से किए गए सस्‍पेंड

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 14:06 IST