अपडेटेड 26 April 2025 at 12:17 IST
'परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने के सवाल पर अखिलेश का ये कैसा जवाब
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने से इंकार कर दिया। इसके पीछे जो वजह बताई है वो हैरान करने वाली है।
पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी जान चली गई। वो अपनी शादी के बाद पत्नी संग कश्मीर घुमने गए थे। घटना के बाद से शुभम का परिवार सदमे में हैं। बुधवार को शुभम का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी शुभम को श्रद्धांजलि देने कानपुर पहुंचे। परिवार से मुलाकात करना उनका ढाढ़स बंधाया। मगर सपा के मुखिया अखिलेश यादव से जब शुभम द्विवेदी के घर जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जो गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अब उनके बयान पर बवाल मचना तय है।
पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वो शुभम के परिवार से मिलने नहीं जाएंगे। मगर नहीं जाने के पीछे जो वजह बताई है वो काफी हैरान कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वहां कुछ भी करा सकती है। इसलिए सावधान रहना जरूरी है। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब एक फौजी के यहां गया था। उस कमरे में RSS के लोग बैठे हुए थे। उन्होंने जो क्या करवाया है याद है ना।
शुभम के परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं हैं-अखिलेश यादव
पत्रकारों ने गुरुवार को सपा के मुखिया से सवाल किया सीएम योगी कानपुर गए, आप कब जाओगे ? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, हालांकि शुभम के परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं हैं लेकिन मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि जरूर वहां जाएं, कई बार बीजेपी के लोग व्यवहार भी गलत करवा देते हैं, बीजेपी के लोग अपमानित करवा देते हैं।
अखिलेश के बेतूका बयान पर बवाल तय
अखिलेश यादव ने आगे कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था, तब एक फौजी के यहां गया था। उस कमरे में RSS के लोग बैठे हुए थे। उन्होंने क्या करवाया था। आप पता करवा लीजिएगा। अब उनके इस गैर जिम्मेदाराना जवाब पर बवाल मचना तय है। बीजेपी अब अखिलेश को घेरने की तैयारी में हैं।
सीएम योगी ने की शुभम के परिवार से मुलाकात
बता दें गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने कानपुर पहुंचे थे। शुभम के आवास पहुंचकर CM योगी ने उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बहन बेटियों के सामने उनका सिंदूर जिसने उजाड़ा उसका बदला लिया जाएगा। योगी ने कहा PM मोदी ने आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की शुरुआत कर दी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 09:59 IST