अपडेटेड 8 April 2024 at 15:25 IST

मुख्तार के परिजनों से मिले अखिलेश तो BJP का सवाल- उसकी गैंग ने कितनों को मारा, उनसे क्यों नहीं मिले?

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मुख्तार अंसारी के परिवार से अखिलेश यादव की मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रया दी है उन्होंने इसे वोट बैंक की राजनीति बताया है।

Follow :  
×

Share


TMC पर रवि शंकर प्रसाद का निशाना | Image: PTI

पूर्वांचल का कुख्‍यात माफिया मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद विपक्ष के कुछ बड़े नेताओं का उसके घर पहुंचने और परिवार को ढांढस बंधाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) रविवार को गाजीपुर पहुंचे थे और मुख्‍तार के परिवार से मुलाकात की और सहानुभूति दी। अब इसे लेकर BJP सपा नेता पर हमलावर हो रही है।


सपा प्रमुख अखिलेश ने ना सिर्फ मुख्तार के परिवार से मुलाकात की बल्कि इसके पहले भी उसकी मौत पर सवाल खड़े कर चुके हैं। मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच की मांग भी अखिलेश यादव ने उठाई है। जानकारी ये भी मिल रही है कि अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी को ख़िराज-ए-'अक़ीदत पेश करेंगे। BJP अखिलेश यादव के फैसले पर सवाल उठा रही है।

रविशंकर प्रसाद का अखिलेश से सवाल 

भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने मुख्तार अंसारी के परिवार से अखिलेश यादव की मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा, "मुख्तार अंसारी और उनकी गैंग ने इतने लोगों को मारा, क्या अखिलेश यादव कभी उन पीड़ितों के यहां गए थे या कभी वहां जाने का सोचा? इसे कहते हैं वोट बैंक की राजनीति। इसीलिए उत्तर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को पसंद करती है।

अखिलेश यादव ने योगी पर साधा निशाना

बता दें कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। रविवार को गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।अखिलेश ने कहा कि जो कुछ हुआ है वो सवाल खड़े करता है सरकार के ऊपर। जो घटना हुई जेल के अंदर उन सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है। सबसे ज्‍यादा भेदभाव अन्‍याय इस सरकार में लोगों के साथ हो रहा है। हिरासत में मौत के मामलों में भी यह सरकार औरों से आगे जाना चाहती है।

यह भी पढ़ें: खट्टर के खिलाफ चुनावी रण में उतरेंगे संजय दत्त? अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 15:25 IST