अपडेटेड 29 February 2024 at 16:17 IST
अखिलेश पर आफत ही आफत! पहले राज्यसभा में हार फिर CBI का समन... पति के बचाव में सामने आईं पत्नी डिंपल
अवैध खनन मामले में CBI ने अखिलेश यादव को समन भेजा था और 29 फरवरी को पेश होने को कहा था। अब CBI के समन पर अखिलेश यादव का जवाब आया है।
सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले राज्यसभा चुनाव में हार और फिर अवैध खनन के मामले में CBI का समन। अखिलेश एक के बाद एक मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। सपा प्रमुख को गुरुवार, 29 फरवरी को दिल्ली में CBI के सामने पेश होना था, मगर उन्होंने पेशी से इनकार कर दिया।
अवैध खनन के मामले में CBI ने अखिलेश यादव को समन भेजा है। उन्हें बतौर गवाह पेश होने को कहा गया था। लखनऊ कोर्ट ने अखिलेश को गुरुवार को CBI के सामने पेश होने को आदेश दिया था मगर अखिलेश आज दिल्ली नहीं आए और उन्होंने बताया कि मैं इस संबंध में जांच एजेंसी को जवाब दे चुका हूं।
CBI के नोटिस पर अखिलेश का जवाब
केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी (CBI) की ओर से इस संबंध में अखिलेश यादव को नोटिस दी गई है। जिसका जवाब अखिलेश ने गुरुवार को दिया। अखिलेश यादव ने CBI के समन पर कहा कि CBI की तरफ से जो कागज आया था, उसका जवाब मैं दे चुका हूं। मैं दिल्ली जानें में अभी असर्मथ हूं।
डिंपल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
CBI के नोटिस पर पत्नी डिंपल की भी प्रतिक्रिया आई। सपा नेता की पत्नी ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाला। डिंपल यादव ने कहा, "वे पहले नेता प्रतिपक्ष नहीं है जिन्हें समन भेजा गया है। लगातार नेताओं, उद्योगपतियों, व्यापरियों, छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा है।INDIA गठबंधन की मजबूती से यह सरकार डर गई है, इसलिए यह किया जा रहा है।
अवैध रेत खनन से जुड़ा मामला
अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में समन भेजा गया है। बता दें कि 2012 से 2016 के बीच अखिलेश यादव जब राज्य के मुख्यमंत्री थे तब का ये अवैध खनन का मामला है। CBI की ये पूछताछ ऐसे वक्त में होने वाली थी जब लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में सपा के मुखिया की मुश्किलें बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस और BJP के बीच शह मात का खेल जारी
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 16:08 IST