अपडेटेड 7 November 2024 at 17:12 IST

'अरे छोटे ओवैसी तुझे बोल रही हूं...15 सेकेंड लगेंगे', अकबरुद्दीन को नवनीत राणा ने ललकारा

नवनीत राणा तिवसा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार राजेश श्रीरामजी वानखड़े के लिए प्रचार करने गईं। इसी रैली से उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी को ललकारा।

Follow :  
×

Share


बीजेपी नेता नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को ललकारा। | Image: Facebook

Navneet Rana Vs Akbaruddin Owaisi: नवनीत राणा ने AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) पर जबरदस्त पलटवार किया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कट्टर हिंदुत्व का चेहरा बनकर उभर रही बीजेपी की नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) ने अकबरुद्दीन ओवैसी की '15 मिनट' की टिप्पणी (15 Minutes Remark) का जवाब दिया है और साथ ही चैलेंज कर दिया है कि हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे।

AIMIM नेता और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपनी एक टिप्पणी से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने '15 मिनट' का जिक्र किया था, जो उनकी पुराने भड़काऊ टिप्पणी का परोक्ष रूप था। 12 साल पहले अकबरुद्दीन ने भड़काऊ टिप्पणी में कहा था कि 'अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए'। टिप्पणी को हिंदुओं के लिए खतरे के रूप में देखा गया था। उसी तरह अकबरुद्दीन ने महाराष्ट्र के चुनाव में जिक्र किया है। हालांकि इस पर नवनीत राणा ने जोर का पलटवार किया है।

'तेरो को 15 मिनट लगेंगे, हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे'

पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा गुरुवार को तिवसा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी और महायुति के उम्मीदवार राजेश श्रीरामजी वानखड़े (Rajesh Shriram Wankhede) के लिए प्रचार करने गई थीं। इसी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल हुए। नवनीत राणा ने रैली से ही अकबरुद्दीन को ललकारा। 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा लगाने के बाद अपने बयान में नवनीत राणा ने कहा- 'कल छत्रपति संभाजीनगर में हैदराबाद से एक छोटा ओवैसी आया। छोटा ओवैसी बोलता है मेरी घडी में 15 मिनट बचे हैं। अरे छोटे ओवैसी तुझे बोल रही हूं, तेरो को 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे।'

तिवसा में रैली के दौरान नवनीत राणा ने ओवैसी को ललकारा (Image: R Bharat)

अकबरुद्दीन ने महाराष्ट्र में दोहराई 15 मिनट वाली टिप्पणी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने पिछले दिन छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) में एक राजनीतिक रैली को संबोधित किया था। असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ने यहां 15 मिनट वाली टिप्पणी दोहराई और 52 सेकेंड के तथाकथित वीडियो क्लिप में कहा कि- 'अभी 9:45 बजे हैं। अभी 9:45 बजे हैं। कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 15 मिनट बाकी हैं। अरे भाई 15 मिनट बाकी हैं, सब्र करिए। ना वो मेरा पीछा छोड़ती है और ना मैं उसका पीछा छोड़ता हूं। चल रही है, मगर क्या गूंज है।'

2012 में अकबरुद्दीन ने दिया था भड़काऊ बयान

असल में अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2012 में विवादित टिप्पणी की थी। ओवैसी ने एक रैली में ये कहकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था कि 100 करोड़ हिंदुओं की तुलना में मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है, लेकिन देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, पता चल जाएगा कौन ताकतवर है। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। मामला कोर्ट भी गया था, हालांकि 2022 में कोर्ट ने अकबरुद्दीन ओवैसी को दो अभद्र भाषा के मामलों में बरी कर दिया, जिसमें '15 मिनट के लिए पुलिस हटाने' वाली टिप्पणी भी शामिल थी।

यह भी पढ़ें: 'तैमूर की 2 टांग लगाकर...',कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे लांघ गए सीमा, बवाल तय

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 17:12 IST