अपडेटेड 31 January 2026 at 08:48 IST
महाराष्ट्र की डिप्टी CM बनेंगी अजित पवार की पत्नी, आज होगी विधायक दल की बैठक; शाम को शपथ ले सकती हैं सुनेत्रा पवार
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकती हैं। पार्टी स्तर पर औपचारिक प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए दोपहर 2 बजे एनसीपी के विधायक दलों की बैठक बुलाई गई है।
Sunetra Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (पवार) गुट के प्रमुख और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद महाराष्ट्र की सियासत में नया बदलाव होने जा रहा है। अजित पवार की जगह उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं।
शनिवार यानी आज दोपहर 2 बजे एनसीपी के विधायक दलों की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसमें सुनेत्रा पवार को आधिकारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वह शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं।
छगन भुजबल क्या बोले?
एजेंसी के मुताबिक, एनसीपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल ने कहा, 'आज हम सीएम से मिले थे और कल भी मुलाकात हुई थी। हमने कल के लिए शपथ ग्रहण समारोह और दूसरी बाकी औपचारिकताएं पूरी करने के बारे में पूछा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।'
डिप्टी सीएम के लिए कैसे राजी हुईं सुनेत्रा पवार?
अजित पवार के बाद उपमुख्यमंत्री पद की रेस में कई नाम शामिल बताए जा रहे थे। लेकिन एनसीपी को एकजुट रखने और किसी तरह की टूट से बचाने के लिए सुनेत्रा पवार के नाम पर सहमति बनी। बारामती में शुक्रवार (30 जनवरी) को अजित पवार की अस्थियां विसर्जित होने के बाद एक अहम बैठक हुई जिसमें सुनेत्रा पवार, उनके बेटे जय पवार, पार्थ पवार और रणीनितिकार नरेश अरोरा शामिल हुए। इस बैठक में सुनेत्रा पहले उपमुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के लिए राजी नहीं थी, लेकिन बड़े बेटे पार्थ, जय और नरेश के परिस्थितियों से रूबरू कराने के बाद सुनेत्रा ने हामी भरी।
राज्यसभा भेजे जा सकते हैं पार्थ पवार
महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट खाली करनी पड़ी। उपमुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद वह अजित पवार के निधन से रिक्त हुई बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा अजित के बड़े बेटे पार्थ को उनकी मां सुनेत्रा की जगह राज्यसभा भेजा जा सकता है।
प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन
बता दें कि अजित पवार का गुरुवार को एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार निकाय चुनाव के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे, जब बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त उनका प्लेन क्रैश हुआ। प्लेन में अजित पवार समेत पांच लोग सवार थे। उन सभी की मौत हो गई। फिलहाल प्लेन क्रैश के पीछे की क्या वजह रही, इसकी जांच की जा रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 07:34 IST