अपडेटेड 24 November 2024 at 13:44 IST

अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने शरद पवार की पार्टी को 29 सीट पर हराया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच मुकाबले में अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने शरद पवार के नेतृत्व वाले दल राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 29

Follow :  
×

Share


अजित पवार और शरद पवार | Image: PTI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच मुकाबले में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार के नेतृत्व वाले दल राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 29 सीट पर हराया। राकांपा ने कुल 41 सीट पर जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव परिणाम से यह जानकारी मिली। शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) को केवल दस जीत से संतोष करना पड़ा, लेकिन इसमें से छह सीट उसने अजित की पार्टी को हराकर जीती है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। 

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में BJP और उसके गठबंधन महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। BJP ने 133 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कुछ सीटों पर जीत का अंतर बेहद कम रहा है, जिससे सियासी हलचल मच गई है। मालेगांव सेंट्रल सीट पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने महज 162 वोटों से जीत दर्ज की। इसी तरह, नवी मुंबई के बेलापुर सीट पर BJP की मंदा म्हात्रे ने सिर्फ 377 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली सीट पर 208 वोटों से BJP को हराया। 
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 November 2024 at 13:44 IST