अपडेटेड 4 September 2023 at 20:39 IST
एयरटेल छह नेक्सट्रा डेटा केंद्रों के लिए 23,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगा
कंपनी ने कहा, ‘‘भारती एयरटेल अपनी डेटा सेंटर कंपनी नेक्सट्रा के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही तक 23,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी।’’
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह अपनी डेटा सेंटर कंपनी नेक्सट्रा के लिए चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही तक 23,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘भारती एयरटेल अपनी डेटा सेंटर कंपनी नेक्सट्रा के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही तक 23,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी।’’
एयरटेल कार्बन उत्सर्जन कम करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत एयरटेल कॉन्टिनम ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वाइब्रेंट एनर्जी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना में हिस्सेदारी हासिल करेगी। इनसे नेक्सट्रा के छह डेटा सेंटर संयंत्रों को बिजली आपूर्ति की जाएगी। एयरटेल नेक्सट्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष अरोड़ा ने बयान में कहा कि भारत के डेटा सेंटर उद्योग में अग्रणी कंपनी के रूप में वह शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लिए प्रतिबद्ध है।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 4 September 2023 at 20:39 IST