अपडेटेड 12 May 2025 at 07:35 IST
Operation Sindoor: हमारा काम मारना, लाशें वो गिने... एयर मार्शल AK Bharti ने दिया ऐसा जवाब, कांप गया होगा पाकिस्तान!
Operation Sindoor: एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान युद्ध का हिस्सा है। हालांकि, हमने अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और हमारे सभी पायलट वापस घर लौट आए हैं।
Air Marshal AK Bharti: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई, आईएएफ के डीजीएमओ एयर मार्शल एके भारती और नौसेना संचालन के डीजीएमओ वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर बढ़े तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सटीक हमलों के बारे में मीडिया को पूरी जानकारी दी। इस दौरान जब एयर मार्शल एके भारती से पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी और इसके बाद भारत की तरफ से हो रहे जवाबी कार्रवाई में कितने पाकिस्तानी एयर फोर्स हताहत और घायल हुए तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिससे दुश्मन देश के पसीने छूट गए होंगे।
डीजीएओ एयर मार्शल ए.के. भारती ने 11 मई को संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "हमारा काम दुश्मनों के लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इंडियन एयर फोर्स के सारे पायलट सुरक्षित अपने घर लौट आए हैं।
'लाशें गिनने का काम हमारा नहीं'
एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हमने जो भी तरीके और साधन चुने हैं, उनका दुश्मन के ठिकानों पर वांछित असर हुआ है। कितने लोग हताहत हुए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य हताहत करना नहीं था, लेकिन अगर हुए हैं, तो उन्हें गिनना उनका काम है। हमारा काम लक्ष्य को भेदना है, शवों की गिनती करना नहीं।''
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान युद्ध का हिस्सा है। हालांकि, हमने अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और हमारे सभी पायलट वापस घर लौट आए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की सबसे बड़ी कामयाबी
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया, जिसमें उसके 14 रिश्तेदार शामिल थे। लश्कर और जैश के टॉप कमांडर्स मारे गए। अबू जुंदाल (लश्कर ए तैयबा), अबू अकाशा (लश्कर), हाफिज मुहम्मद जमील (जैश, मसूद अजहर का बहनोई), मोहम्मद यूसुफ अजहर (मसूद अजहर का साला) और मोहम्मद हसन खान (जैश के ऑपरेशनल कमांडर) जैसे खूंखार आतंकवादियों को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ढेर कर दिया। बहरहाल, पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उसकी औकात याद दिला दी है।
इसे भी पढ़ें: क्या ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने राफेल फाइटर जेट खोए? पाकिस्तान में चल रहे झूठ पर भारतीय सेना ने राज खोल दिया
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 07:35 IST