अपडेटेड 10 October 2025 at 11:13 IST

दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की दुबई में इमरजेंसी लैंडिंग, 39000 फीट की ऊंचाई पर ऑटो पायलट सिस्‍टम हुआ फेल; मचा हाहाकार

विएना से दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की दुबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 39000 फीट की ऊंचाई पर एयर इंडिया फ्लाइट (AI-154) का ऑटो पायलट सिस्‍टम फेल हो गया।

Follow :  
×

Share


Air India flight | Image: X

Air India Flight Emergency Landing: विएना से दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की दुबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 39000 फीट की ऊंचाई पर एयर इंडिया फ्लाइट (AI-154) का ऑटो पायलट सिस्‍टम फेल हो गया। जिसके बाद से आनन-फानन में फ्लाइट को दुबई डायबर्ट करना पड़ा। वहां विमान सेफ लैंड कर चुका है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आपको बता दें कि इसी मॉडल का विमान, बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8, इस साल जून में अहमदाबाद में हुए एक विमान हादसे में भी शामिल था, जहां ऑटो पायलट सिस्‍टम फेल होने के बाद विमान की RAT नहीं खुली थी। उस मामले की अंतरिम जाँच रिपोर्ट में सामने आया था कि ईंधन आपूर्ति कट जाने के कारण इंजन बंद हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप आपातकालीन तंत्र सक्रिय हो गया था।

इसे भी पढ़ें- शक्तिशाली भूकंप के झटके से कांपी इस देश की धरती, रिक्टर स्‍केल पर तीव्रता 7.6; जानलेवा सुनामी का अलर्ट जारी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 10:52 IST