अपडेटेड 10 February 2024 at 15:11 IST
लोकसभा में Asaduddin Owaisi- बाबरी मस्जिद थी है और रहेगी, सांसदों के सामने लगाए जिंदाबाद के नारे
भरी संसद में AIMIM नेता Asaduddin Owaisi ने 'बाबरी मस्जिद जिंदाबाद' का नारा लगाया है। ओवैसी शनिवार को राम मंदिर पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे।
Asaduddin Owaisi Lok Sabha Speech: हैदराबाद के सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या मसले पर संसद में बड़ा बयान दिया है। भरी संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने 'बाबरी मस्जिद जिंदाबाद' का नारा लगाया है। ओवैसी शनिवार को राम मंदिर पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे और इसी दौरान उन्होंने नारा लगाया।
असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपनी बात करते हुए कहा कि मेरा ईमान मुझे कहता है कि जिस जगह पर मस्जिद थी, है और रहेगी। बाबरी मस्जिद है और रहेगी। इसी दौरान ओवैसी ने नारा लगाया- ‘बाबरी मस्जिद जिंदाबाद-जिंदाबाद, भारत जिंदाबाद, जय हिंद।’
संसद सत्र के दौरान लोकसभा में शनिवार को राम मंदिर निर्माण पर चर्चा हो रही है। इसी पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी बात रख रहे थे।
क्या ये किसी विशेष समुदाय सरकार है: ओवैसी
उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी गिर रही थी और नरसिम्हा राव सो रहे थे। आडवाणी जी रथ लेकर निकले तो और उन्हें भी भारत रत्न मिला। ओवैसी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मोदी सरकार किसी विशेष समुदाय, धर्म की सरकार है या पूरे देश की सरकार है? क्या भारत सरकार का कोई धर्म है? मेरा मानना है कि इस देश का कोई धर्म नहीं है।
ओवैसी ने कहा कि क्या 22 जनवरी के माध्यम से यह सरकार यह संदेश देना चाहती है कि एक धर्म ने दूसरे पर विजय प्राप्त की? आप देश के 17 करोड़ मुसलमानों को क्या संदेश देते हैं? उन्होंने कहा कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाया गया, इस बात से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 14:31 IST