अपडेटेड 14 September 2025 at 09:40 IST

'अरे तू होता कौन?', ट्रंप के भारत-पाक सीजफायर के दावे को लेकर भड़के ओवैसी, अमेरिकी राष्ट्रपति की लगा दी क्लास, Video

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर के दावे को लेकर AIMIM चीफ ओवैसी जमकर भड़के। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की जमकर क्लास लगा दी।

Follow :  
×

Share


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए सीजफायर को लेकर लगातार दावे कर रहे हैं। इसे लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अमेरिकी राष्ट्रपति पर जमकर भड़के। इसके साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि ट्रंप को जवाब दें।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा, "ट्रंप अभी भी बोल रहा है कि मैं रुकाया जंग। अरे तू होता कौन रे? मैं रुकाया, मैं रुकाया, मैं रुकाया... 30 बार बोल दिया इसने। अरे मोदी जी आप जरा बोल देते उसे अरे बस कर...। कुछ तो बोल देते आप। खामोश बैठे हुए हैं।" ओवैसी के ऐसा कहते ही कार्यक्रम में बैठे लोगों ने तालियां बजा दी।

भारत ने ट्रंप के दावे को किया खारिज

बता दें, ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि अमेरिका ने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया है। हालांकि, ट्रंप के इस दावे को भारत ने लगातार खारिज किया। वहीं अमेरिका भारत पर टैरिफ के जरिए दबाव बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ना अपनी शर्तों के हिसाब से भारत के साथ ट्रेड करना चाहते हैं। वहीं रूस से तेल खरीदने की वजह से भी अमेरिकी राष्ट्रपति भारत से नाराज है। अमेरिका चाहता है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर दे। यही कारण है कि वह भारत के ऊपर मनमाना टैरिफ लगा रहे हैं।

भारत ही नहीं अमेरिका चीन पर भी चैरिफ लगाने की लगातार धमकी दे रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने नाटो देशों से चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के लिए कहा। इसपर चीन ने भी अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के बाद अब चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने NATO को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने रूस की युद्ध मशीन तोड़ने के लिए चीन पर टैरिफ लगाने का आग्रह किया।

ट्रंप को चीन का मुंहतोड़ जवाब

ट्रंप की इस मांग पर अब चीनी विदेश मंत्री वांग सी की ओर से ट्रंप को सीधा संदेश दिया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चीन न तो युद्ध की साजिश होता है, न जंग में शामिल होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री वांग सी स्लोवेनिया की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर पलटवार करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा, " चीन युद्ध में भाग नहीं लेता और ना ही किसी भी तरह के युद्ध की साजिश रचता है।" चीनी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी तरह से युद्ध कभी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता। जहां तक बात टैरिफ की है, तो आर्थिक प्रतिबंध केवल समस्याएं बढ़ाते हैं।

इसे भी पढ़ें: चुप रहिए, मैं मदद करने आया हूं और आपका विधायक नाच रहा है...बिहार में बाढ़ को लेकर अपने ही भाई तेजस्वी पर तेजप्रताप का तंज- Video

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 September 2025 at 08:46 IST