अपडेटेड 10 October 2025 at 08:09 IST

'मर्द हूं, नोटिस को ठुकराता हूं; हम पर हो रहे जुल्‍म का जवाब अल्‍लाह देगा...', महाराष्‍ट्र के जनसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी, आरएसएस और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।

Follow :  
×

Share


Asaduddin Owaisi | Image: ANI

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित एक जनसभा में बीजेपी, आरएसएस और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण में दलितों पर अत्याचार, किसानों की परेशानियों और केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि देश में राजनीति का विकृति काल गांधीजी की हत्या से शुरू हुआ था और आज भी वही सोच जनता को बांटने का काम कर रही है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि “गांधीजी की हत्या के बाद नाथूराम गोडसे ने गिरफ्तारी के वक्त खुद को मुसलमान बताया था ताकि देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकें।” ओवैसी ने कहा कि गोडसे ने नारायण आपटे, विष्णु करकरे और मदनलाल पाहवा के साथ मिलकर गांधीजी की हत्या की थी, और इन लोगों ने खुद को ‘वीर’ बताने की कोशिश की।

किसानों और दलितों के मुद्दे पर महाराष्‍ट्र सरकार पर हमला

ओवैसी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया। “आप सत्ता में आने से पहले कर्जमाफी की मांग करते थे, अब जब किसान बर्बादी झेल रहे हैं तो उन्हें राहत देने से पीछे हट रहे हैं,” उन्होंने कहा। ओवैसी ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए तत्काल कर्जमाफी और राहत पैकेज की मांग की।

उत्तर प्रदेश सरकार पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। उन्होंने कहा, “एक दलित जज पर सिर्फ जाति के कारण जूता फेंका गया, लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस पर एक शब्द नहीं कहा।” ओवैसी ने पूछा कि जब दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं तो संघ प्रमुख क्यों मौन हैं।

केंद्र सरकार की नोटिस पर ओवैसी की प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार से मिले नोटिस को लेकर ओवैसी ने कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है। “मैं मर्द हूं, इस नोटिस को ठुकराता हूं,” उन्होंने मंच से ऐलान किया। उन्होंने बताया कि संसद में उन्होंने 35 मिनट तक सरकार के एक विवादास्पद कानून का विरोध किया था और कहा कि अगर महात्मा गांधी आज जीवित होते तो वे भी इस अन्याय के खिलाफ खड़े होते।

जनसभा के अंत में ओवैसी ने अपने समर्थकों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “आपके साथ अन्याय हो रहा है, लेकिन झगड़ा या बहस मत करें। वे हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हमें एक रहना है।” उन्होंने कहा कि AIMIM देश की एकता और संविधान की रक्षा के लिए काम करती रहेगी। भाषण के दौरान ओवैसी ने दोहराया कि उनका संघर्ष किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि “हम हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं, इसी मिट्टी में मरेंगे, और हमारा देशप्रेम किसी से कम नहीं।” लेकिन अगर हम पर अन्याय हुआ तो उसका जवाब हमारा अल्लाह देगा।

इसे भी पढ़ें- JYOTI SINGH क्यों रोने लगीं, उस दिन फ्लैट पर क्या हुआ था? PAWAN SINGH की साली ने खोल दिया राज; बता दी पुलिस वाली बात

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 October 2025 at 08:09 IST