अपडेटेड 6 February 2025 at 12:09 IST

'मौलाना' को भी मोदी पसंद हैं...साजिद रशीदी ने पहली बार दिया BJP को वोट, बोले- बस मुसलमानों के मन से डर हटाना है मकसद

दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


साजिद रशीदी ने पहली बार दिया BJP को वोट | Image: ANI/PTI

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया, अब नतीजों का सबको बेसब्री से इंतजार है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस पहले अलग-अलग एजेंसियों की सर्वे रिपोर्ट में दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के संकेत दे रहे हैं। EXIT POLL के मुताबिक 27 साल बाद दिल्ली में कमल खिलने जा रहा है। इस बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने भी एक वीडियो जारी कर बेहद ही चौकाने वाली बात कही है। रशीदी ने बताया है कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार   BJP को वोट दिया। इसके पीछे वजह क्या थी, मौलाना इस बारे में भी बात की है।

 

AIIA के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, मैंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है और अपना वीडियो वायरल किया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, बीजेपी के नाम पर मुसलमानों में डर पैदा किया जा रहा है और विपक्षी दल कहते हैं कि मुसलमान भाजपा को वोट न दें। मुसलमानों के दिमाग में यह बात बैठा दी गई है कि भाजपा को हराओ, नहीं तो अगर वे सत्ता में आए तो मुसलमानों के अधिकार छीन लिए जाएंगे। मैंने मुसलमानों के मन से उस डर को निकालने के लिए (भाजपा को) वोट दिया है।

मुस्लिमों के मन से डर को हटाना मकसद- मौलाना रशीदी

मौलाना ने आगे कहा, अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो मैं मुसलमानों को दिखाऊंगा कि मुसलमानों के कौन से अधिकार छीने गए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं या उनके सामने झुक गया हूं। अगर उनकी कोई नीति मुसलमानों के खिलाफ जाती है तो मैं उसका विरोध करूंगा और हमेशा में विरोध किया भी हूं। मेरा बस एक उद्देश्य है कि मुस्लिमों के मन से उस निकालना है की बीजेपी सत्ता में आएगी तो हमें निकाल देगी। हम लाखों की संख्या में है और किसी की ताकत नहीं है कि हमें निकाल सके।

बीजेपी को वोट देने पर मिली रही धमकियां-मौलाना रशीदी

मौलाना साजिद रशीदी ने बताया कि बीजेपी को वोट देन और वीडियो जारी करने के बाद उन्हें धमकियां मिल रही है। रशीदी ने कहा, मुझे धमकियां मिल रही हैं और आरोप लगाया जा रहा है कि मैं भाजपा के हाथों बिक गया हूं। ऐसा कुछ नहीं है, मैं भाजपा के किसी नेता से भी नहीं मिला हूं। मेरे खिलाफ मामले दर्ज हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों के दिल और दिमाग से उस डर को निकालना है। अगर मुसलमान भाजपा को वोट देते हैं तो उससे सारे अधिकार छिन लिए जाएंगे। 

 

यह भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर से 18 कर्मचारियों की गई छुट्टी तो भड़के ओवैसी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 12:07 IST