अपडेटेड 14 July 2025 at 20:11 IST

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA का एयरलाइंस कंपनियों का बड़ा आदेश, सभी विमानों में इंजन फ्यूल स्विच की जांच जरूरी

आहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को आदेश दिया है कि उड़ान से पहले सभी विमानों की इंजन फ्यूल स्विच की जांच की जाए।

Follow :  
×

Share


अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद DGCA का बड़ा आदेश। | Image: ANI

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाजद में एयर इंडिया के विमान हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से DGCA को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डीजीसीए ने एयरलाइनों के लिए नए सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। बता दें, करीब सात साल पहले अमेरिका ने इसे लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद अब DGCA ने निर्देश दिया है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को भारत में सभी बोइंग 737 और 787 ड्रीमलाइनर विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विचों की अनिवार्य जांच का आदेश दिया। यह निर्देश 12 जून को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया दुर्घटना की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद जारी किया गया है, जिसमें 260 लोग मारे गए थे। अब ऑपरेटरों को 21 जुलाई, 2025 तक निरीक्षण पूरा करना होगा और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान योग्यता निर्देशों के तहत आवश्यक संशोधनों को लागू करना होगा।

DGCA ने क्या कहा?

डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा, "एयरलाइन ऑपरेटरों को ईंधन नियंत्रण स्विच लॉकिंग सुविधाओं के संभावित विघटन को रोकने के लिए निरीक्षण और अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।"

2018 से FAA की चेतावनी की अनदेखी

इस कदम ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है क्योंकि यह मुद्दा 17 दिसंबर, 2018 को ही उठाया गया था, जब अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने विशेष उड़ान योग्यता सूचना बुलेटिन NM-18-33 जारी कर इसी खतरे की चेतावनी दी थी। फिर भी, भारतीय अधिकारी सालों तक इस सिफारिश पर अमल करने में विफल रहे, जबकि बोइंग विमान बिना अनिवार्य जांच के उड़ान भरते रहे।

इसे भी पढ़ें: Operation Kalnemi: कौन था कालनेमि? जिसके नाम पर उत्तराखंड में शुरू हुआ ऑपरेशन; फर्जी बाबाओं की परत-दर-परत खुल रही कलई

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 20:09 IST