अपडेटेड 10 January 2025 at 20:32 IST
तीसरी की छात्रा को क्लास रूम में जाते-जाते आया चक्कर, कुर्सी पर बैठी, फिर गिरी और हार्ट अटैक से मौत, कलेजा चीरने वाला VIDEO
Heart Attack: गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को कक्षा 3 में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा की उसके स्कूल में संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई।
Heart Attack: गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को कक्षा 3 में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा की उसके स्कूल में संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। यह घटना थलतेज इलाके में स्थित ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी मौत के पीछे की सही वजह जानने के लिए जांच शुरू की। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने कहा, "लड़की गार्गी रानपारा सुबह अपनी कक्षा की ओर जाते समय लॉबी में कुर्सी पर बैठते ही बेहोश हो गई।"
स्कूल प्रबंधन द्वारा साझा किए गए सीसीटीवी वीडियो में, लड़की को लॉबी में चलते हुए और अपनी कक्षा की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन रास्ते में वह बेचैनी के कारण लॉबी में कुर्सी पर बैठ जाती है। बाद में उसे शिक्षकों और अन्य छात्रों की मौजूदगी में बेहोश होने के बाद कुर्सी से फिसलते हुए देखा जा सकता है।
कॉरिडोर में अचानक बेहोश हुई बच्ची
सिन्हा ने बताया, "सुबह जब गार्गी स्कूल पहुंची तो वह सामान्य थी। जब वह पहली मंजिल पर अपनी कक्षा की ओर जा रही थी, तो वह गलियारे में एक कुर्सी पर बैठ गई, लेकिन अचानक बेहोश हो गई। चूंकि उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए हमारे शिक्षकों ने उसे सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया और एम्बुलेंस को बुलाया।" लेकिन लड़की की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, कर्मचारियों ने उसे अपने वाहन में पास के एक निजी अस्पताल में ले जाने का फैसला किया।
दिल का दौरा पड़ने से बच्ची की मौत- डॉक्टर्स
उन्होंने कहा, "वहां डॉक्टरों ने हमें बताया कि गार्गी को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा, लेकिन वह बच नहीं सकी।" लड़की की मौत के बारे में पता चलने के बाद, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सेक्टर-1 के संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा, "हमें अस्पताल से फोन आया कि एक स्कूली छात्रा की भर्ती होने के बाद मौत हो गई है। हमने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है और उसकी मौत का सही कारण जानने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 January 2025 at 20:32 IST