अपडेटेड 30 April 2025 at 09:48 IST

'आतंकियों के जनाजे में न जाएं, दफनाने की जगह...', RSS नेता की हिंदुओं को सलाह; आत्मरक्षा के लिए घर में रखें तलवार और चाकू

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए मुसलमानों से एक अपील की है। उन्होंने हिंदुओं से आत्मरक्षा के लिए आगे आने की भी अपील की है।

Follow :  
×

Share


Indresh Kumar on Pahalgam Terror Attack | Image: PTI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोश में हैं। आतंकियों ने घाटी में हिंदूओं को जिस तरीके से निशाना बनाया उसकी RSS नेता ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इंद्रेश कुमार ने हिंदुओं से आत्मरक्षा के लिए आगे आने की अपील की है। साथ ही उन्होंने आतंकवाद और धर्म पर कई सवाल भी उठाए हैं। आतंक के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने भारत के मुसलमानों से भी एक अपील की है।


RSS नेता इंद्रेश कुमार ने मंगलवार को जम्मू के पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मुसलमानों से एक अपील की है। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि आतंकियों के जनाजे में न जाएं और न ही उन्हें कब्रगाह में दफनाने की जगह दें। उन्होंने जम्मू-कश्मीर और देश के मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि वे आतंकवादियों के लिए नमाज, जनाजा और दफन की प्रक्रिया को रोकें, ताकि यह साबित हो कि आतंक का कोई मजहब नहीं है।

आतंकियों को कब्रगाह में दफनाने के लिए ना दें जमीन-RSS

मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, जब उनके लिए नमाज अदा की जाती है, कब्र दी जाती है या जनाजे में शिरकत की जाती है तो यह संकेत मिलता है कि वो किसी धर्म का प्रतिनिधि हैं, जो की पूरी तरह से गलत है। उसकी मृत्यु के बाद नमाज क्यों पढ़ी जाती है और उसे दफनाया क्यों जाता है? उन्होंने कहा कि इन सब पर रोक के बाद ही यह साबित हो पाएगा कि आतंक का कोई मजहब नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों से RSS नेता की बड़ी अपील

इंद्रेश कुमार ने यह भी दावा किया कि अगर 20–30 साल पहले यह कठोर निर्णय लिया गया होता तो जम्मू-कश्मीर के हालात अभी कुछ और होते। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर और देश के मुसलमानों को अब यह तय करना चाहिए कि आतंकवादी के मरने पर क्या करना चाहिए, क्योंकि उसका कोई मजहब नहीं है। इसके बजाय, आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों के लिए उनके मजहब के अनुसार प्रार्थना और अंतिम संस्कार करना चाहिए, क्योंकि उनका मजहब होता है।

हिंदू आत्मरक्षा के लिए तलवार और चाकू रखें-इंद्रेश कुमार

वहीं, इंद्रेश कुमार भारत के हिंदुओं से भी बड़ी अपील की है। उन्होंने हिंदुओं से आत्मरक्षा के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए घर में तलवारें और चाकू रखने चाहिए । RSS नेता ने कहा कि अगर पहलगाम हमले के दौरान हिंदुओं ने तलवार दिखाई होती, तो वह काफी होता। उन्होंने महिलाओं से भी आग्रह किया कि वे अपने बैग में सामान्य सामान के साथ चाकू भी रखें।

यह भी पढ़ें: '24 से 36 घंटे में भारत करेगा अटैक...'पाकिस्‍तान के मंत्री को सता रहा डर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 09:48 IST