अपडेटेड 19 December 2025 at 08:42 IST
G Ram G Bill: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ VB- जी राम जी बिल, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा; रातभर धरने पर बैठे रहे कई सांसद
VB-G Ram G Bill passed in Rajya Sabha: राज्यसभा में VB- G Ram G बिल पर घंटों चली चर्चा के बाद इसे मंजूरी दे दी गई। लोकसभा में बिल पहले ही पास हो चुका है। बिल को लेकर सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सांसद वॉकआउट कर गए। वहीं, बिल को लेकर कई सांसदों ने रातभर धरना भी दिया।
VB-G Ram G Bill: मनरेगा की जगह लाया गया VB- जी राम जी (विकसित भारत - गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण) बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया। बिल को लेकर ऊपरी सदन में देर रात तक चर्चा चली। इसके बाद इसे मंजूरी दी गई। राज्यसभा के बिल के विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इसके बाद विपक्षी सांसद आधी रात को ही संसद परिसर में धरने पर बैठ गए।
इससे पहले गुरुवार, 17 दिसंबर को VB- जी राम जी बिल पास हुआ था। ये भी मनरेगा की तरह रोजगार की गारंटी देता है। हालांकि नए बिल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट
राज्यसभा में बिल को लेकर कई घंटों तक चर्चा चली। बिल के पास होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने जोरदार विरोध जताया और इसे सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने की मांग की। बिल के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
हंगामे से नाराज हुए शिवराज
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण खत्म होने के बाद जब ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बहस का जवाब देने के लिए खड़े हुए तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने 'काला कानून वापस लो, वापस लो' के नारे लगाए। नारेबाजी पर शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने सभी विपक्षी सांसदों की बात ध्यान से सुनी, लेकिन अपनी बात कहकर आरोप लगाकर भाग जाना ये भी ये बापू के आदर्शों की हत्या करना है। जवाब नहीं देने देना भी हिंसा है। मुझे ऐसी उम्मीद थी कि खड़गे थोड़ी गंभीरता से बोलेंगे। इनसे मिलकर कौन चलेगा। कांग्रेस जिसके साथ जाती है वो डूब जाता है।
धरने पर बैठे सांसद
वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में बिल पर बोलते हुए इसके खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। वहीं, विपक्ष के कई सांसद रात में ही बिल के विरोध में धरने पर बैठ गए। कई सांसदों ने रातभर धरने पर बैठे रहे। TMC के सांसद बिल के खिलाफ रात से ही 12 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं।
इस पर TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार यह पूरी तरह से गरीब-विरोधी, जनता-विरोधी, किसान-विरोधी, ग्रामीण-विरोधी बिल लाई है और MNREGA को खत्म कर दिया है, यह भारत के गरीबों, महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान है। सिर्फ पांच घंटे के नोटिस पर यह बिल हमें दिया गया और हमें ठीक से बहस करने की इजाजत नहीं दी गई। हमने मांग की कि बिल को एक सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए, जिससे विपक्षी पार्टियां इसकी जांच और चर्चा कर सकें। तानाशाही दिखाते हुए, लोकतंत्र की हत्या करते हुए, आज इस सरकार ने इस बिल को जबरदस्ती पास कर दिया। अब हम इसके पास होने के तरीके के खिलाफ 12 घंटे के धरने पर हैं। यह महात्मा गांधी की दूसरी हत्या है।
VB-G RAM G बिल में भी मनरेगा की तरह रोजगार गारंटी दी जाती है। सरकार के मुताबिक नए बिल में प्रावधान है कि हर ग्रामीण परिवार को 125 दिन की मजदूरी वाली नौकरी की गारंटी दी जाएगी। यह समय सीमा मनरेगा में 100 दिन थी। इसके अलावा मनरेगा में जहां ज्यादातर खर्च केंद्र सरकार उठाती थी। नई बिल में राज्यों को भी अपने हिस्से का योगदान देने की बात है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 08:42 IST