अपडेटेड 23 May 2025 at 15:37 IST
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद PM मोदी ने कहां की थी पहली रैली? ऑपेरशन सिंदूर के बाद भी वहीं पहुंचे, महज संयोग या...
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिन 22 मई को यानी पहलगाम हमले के ठीक महीनेभर बाद बीकानेर का दौरा किया, जो पाकिस्तान से लगते भारत के सरहदी जिलों में से एक है। यहां से पीएम मोदी ने अपना संदेश दिया, जो पाकिस्तान के भीतर तक सुनाई पड़ा।
PM Narendra Modi: 'हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंकवाद के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।' ये शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल की बिहार रैली में कहे थे, जो पहलगाम हमले के ठीक दो दिन बाद थी। मतलब कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की दिशा में सिर्फ कदम ही बढ़ाए थे, क्योंकि लगभग दो हफ्ते बाद 7 मई को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने बदला लिया और बदला ऐसा कि पाकिस्तान धुआं-धुआं हो गया। खैर, एक संयोग ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ स्ट्राइक ही नहीं, बल्कि उसके बाद दो बार पाकिस्तान की सरहद के नजदीक जाकर उसको फिर ललकार के आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिन 22 मई को यानी पहलगाम हमले के ठीक महीनेभर बाद बीकानेर का दौरा किया, जो पाकिस्तान से लगते भारत के सरहदी जिलों में से एक है। यहां से पीएम मोदी ने अपना संदेश दिया, जो पाकिस्तान के भीतर तक सुनाई पड़ा। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि दुनिया ने, और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।
5 साल बाद गजब बना संयोग, जब PM पहुंचे राजस्थान
अहम ये है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पीएम मोदी का किसी राज्य का पहला दौरा रहा। इसमें भी संयोग की बात है कि पाकिस्तान के खिलाफ दो बड़े ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी राजस्थान ही गए हैं। खुद बीकानेर की रैली में पीएम मोदी ने कहा- 'ये संयोग ही है, 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही ये तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है अब इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि, राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।'
याद हो कि बालाकोट एयर स्ट्राइक से भारत ने पुलवामा का बदला लिया था। 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। दो हफ्ते बाद 26 फरवरी 2019 को भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपे बैठे आतंकवादियों को मार गिराया। उस समय सैड़कों आतंकवादियों के मारे जाने का दावा था। इसी बालाकोट स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने किसी राज्य के तौर पर राजस्थान का पहला दौरा किया था, जो पाकिस्तान से लगता है। उस समय पीएम मोदी की चुरू में रैली हुई थी। उसमें पीएम मोदी ने एक स्लोगन भी दिया था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 15:37 IST