अपडेटेड 10 October 2022 at 09:10 IST
आदित्य पटेल उर्फ आदिभाई का नया सॉन्ग "मेरी माँ कहां है" यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शामिल
आदित्य पटेल उर्फ आदिभाई का नया सॉन्ग "मेरी माँ कहां है" यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में हुआ शामिल, लिरिक्स सुन आँखें हो जाएंगी नम।
इनफ्लुएंसर आदित्य पटेल उर्फ आदिभाई का नया सॉन्ग "मेरी माँ कहां है" रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। बता दें कि, इनफ्लुएंसर ने तीन हफ्ते पहले ही इस म्यूजिक वीडियो की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पर कर दी थी। इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 9.4k व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, फैंस भी इस सॉन्ग को सुन काफी इमोशनल हो रहे हैं।
इसका अंदाजा आप वीडियो के कॉमेंट सेक्शन से लगा सकते हैं, जहां कई फैंस सॉन्ग को सुन एक इमोशनल कॉमेंट कर रहे हैं। खैर, म्यूजिक वीडियो की बात करें, तो इसमें समान रूप से काफी प्रभावशाली शॉट्स लिए गए हैं। वहीं, इसके लिरिक्स आपके दिल को छू आपको रोने पर मजबूर कर देंगे। पूरी वीडियो को देख एक बार आप अपनी मां को एक जरूर याद करेंगे।
म्यूजिक वीडियो में आदित्य पटेल, आमिर मीर, जिहान राठौड़ और जलपा राठौड़ ने एक साथ काम किया है। आमिर मीर ने इसे अपनी आवाज से संजोया है। वहीं, इसमें संगीत गौरांग पाला द्वारा दिया गया है। कहानी को खूबसूरती से फ्रेम करने वाले डीओपी जैक फोटूवाला हैं, और एक अभिनेता के साथ आदित्य पटेल ने गीत लिखे हैं। इस वीडियो को राजकोट, गुजरात में शूट किया गया था ।
आदित्य पटेल उर्फ आदिभाई अपनी म्यूजिक वीडियो के लिए कहते हैं, 'यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। यह हर उस व्यक्ति की कहानी है , जिसने अपनी मां को जीवन में खो दिया। यह गाना स्पष्ट रूप से बताता है कि एक मां किस तरह से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । यह गीत मेरी मां को समर्पित है । मैं हर उस व्यक्ति का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिसने इस सॉन्ग अपना प्यार दिया ।'
आदित्य की बात करें, तो वह अहमदाबाद के हैं। उनकी फनी रील्स को दर्शक काफी पसंद करते हैं । वहीं, इंस्टाग्राम पर 120k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं ।
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 17 September 2021 at 09:09 IST