अपडेटेड 12 May 2024 at 14:45 IST
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर हादसा, तीन की मौत और छह घायल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर रविवार सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर रविवार सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बांदीकुई (दौसा) के ऊंनबड़ा गांव के पास सुबह लगभग पांच बजे हुआ।
बांदीकुई के थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि मार्ग पर अचानक गाय आने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे इसमें सवार लोग नुकसान का जायजा लेने के लिए उतरे तो पीछे से एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी एक और अन्य ट्रक उन लोगों को कुचलता हुआ निकल गया।
हादसे में अहमदाबाद के हंसमुख (32) उनकी पत्नी सीमा (30) एवं चाचा मोहनलाल (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार हंसमुख की बहन नीता (32), नीलम (26), चालक दिनेश (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। मलिक ने बताया कि हंसमुख की माता का हरिद्वार में निधन हो गया था। ये लोग उनके क्रियाक्रम के लिए हरिद्वार जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल जा रहे हैं तो कुत्तों से रहें सावधान! ईटानगर में 7 दिनों में 117 लोगों को काटने का मामला
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 14:45 IST