अपडेटेड 2 December 2025 at 14:39 IST
Bus Accident: सतारा में स्कूली बच्चों को लेकर पिकनिक से लौट रही थी बस, अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में गिरी; मच गई चीख पुकार फिर...
नासिक से कोंकण की स्कूल ट्रिप पूरा करके लौट रहे छात्रों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सतारा के पास 20 फीट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में बस सवार कई बच्चे घायल हो गए।
महाराष्ट्र के सतारा जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सतारा में कराड के पास नासिक से स्कूल टूर पर गई बच्चों की एक बस हादसे का शिकार हो गई। सतारा में कराड के पास बस 20 फीट गड्ढे में गिर गई। हादसे में बस सवार कई छात्र गंभीर रूप घायल हो गए हैं। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को कराड़ के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नासिक से कोंकण की स्कूल ट्रिप पूरा करके लौट रहे छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही एक निजी बस वाथर, कराड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 9 से 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 40 से 45 छात्र और शिक्षक मौजूद थे। घायलों को कराड़ के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।
स्कूल पिकनिक पर गए थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक, नासिक जिले के पिंपलगांव स्थित लेट बी.पी. जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस के छात्रों को लेकर पिकनिक ट्रिप पर गए थे। लौ टते समय पुणे बेंगलुरु हाईवे पर सातारा के कराड़ के पास वाठार गांव की सीमा में पर बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बसकरीब 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई। हाइवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर बने गड्ढे में बस गिर गई।
सड़क पर चल रहा था निर्माण कार्य
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है और सड़क के किनारे गहरी खुदाई की गई है। ड्राइवर को निर्माण कार्य का पता नहीं चला और अचानक बस असंतुलित होकर किनारे पर बने गड्ढे में जा गिरी। बस के बायीं तरफ झुककर पलट जाने से उसमें सवार छात्र-छात्राएं चीखते-चिल्लाते बाहर गिरने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि बस अगर थोड़ा और आगे खिसक जाती तो सीधे 50-60 फीट गहरी घाटी में गिर जाती और बड़ा हादसा हो जाता। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कराड ग्रामीण पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। हादसे की आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: कुवैत टू हैदराबाद इंडिगो विमान में ह्यूमन बम की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग; मचा हड़कंप
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 14:09 IST