अपडेटेड 18 March 2025 at 16:31 IST
Nagpur Violence: 'औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी ही हिंसा के जिम्मेदार', BJP विधायक की दो टूक- एक भी उपद्रवी नहीं बचेंगे
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि नागपुर मे जो हिंसा हुई उसके जिम्मेदार अबू आजमी हैं। अबू आजमी ने बयान देकर इसकी शुरूआत की।
Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर में बीती रात हुई हिंसा पर सियासी वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष की ओर से हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, तो सत्ताधारी भाजपा ने इस विवाद के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को जिम्मेदार बताया है।
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि नागपुर मे जो हिंसा हुई उसके जिम्मेदार अबू आजमी हैं। अबू आजमी ने बयान देकर इसकी शुरूआत की, जिसकी वजह से नागपुर में हिंसा हुई। उद्धव ठाकरे के जो नेता सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं उन्ही की पार्टी के अबू आजमी साथ में थे।
हिंसा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा- राम कदम
राम कदम ने कहा कि नागपुर में जो हिंसा हुई इसके जिम्मेदार कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट, उद्धव ठाकरे के लोग हैं, नागपुर में इनके लोग ही पत्थरबाजी किए हैं और पेट्रोल बम फेके हैं। नागपुर में जिसने हिंसा फैलाई हैं उनमें से किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
नागपुर हिंसा में 5 FIR दर्ज
नागपुर पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 5 FIR दर्ज की हैं और जिन घरों और जिन वाहनों का नुकसान हुआ है, उसका पंचनामा शुरू कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 2 FIR गणेश पेठ थाने के तहत हुए हैं, तो 3 FIR तहसील पुलिस थाने के अंतर्गत दर्ज की गई हैं। पुलिस ने अब तक 47 लोगों को डिटेन किया है।
नागपुर में कर्फ्यू लगाया गया
नागपुर के जोन 3, जोन 4, जोन 5 के अंतर्गत सभी पुलिस थाने के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। 38 दो पहिया वाहनों को नुकसान हुआ है। 1 क्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है, 5 कारों को नुकसान पहुंचाया गया है। 2 जेसीबी को नुकसान पहुंचाया गया है और एक सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाया गया है।
हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल
जहां तक घायलों की संख्या का जिक्र किया जाए 5 नागरिक जख्मी हुए हैं, जिन्हें नागपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 5 में से तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, दो का अभी इलाज चल रहा है, इनमें से एक आईसीयू में है। कुल 33 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी घायल हुए हैं उनमें 1 पुलिस उपायुक्त घायल हुए हैं, 1 सह पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक /पुलिस उप निरीक्षक 14, कर्मचारी शामिल हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 16:31 IST