अपडेटेड 16 August 2024 at 15:48 IST

कोलकाता रेप कांड से ठीक पहले अभया ने अपनी डायरी में क्या लिखा था? पिता ने बयां किया दर्द

Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता के पिता ने शेयर किया है कि रेपकांड से पहले उसने अपनी आखिरी डायरी में क्या लिखा था।

Follow :  
×

Share


Abhaya's Last Diary Entry | Image: PTI

Kolkata Rape Case: कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले के कुछ दिनों बाद पीड़िता के पिता ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने अपनी डायरी में आखिरी बार क्या लिखा था। उसे तो ये भी नहीं पता था कि यह उसके आखिरी शब्द होंगे।

आपको बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है और जो जानकारियां सामने आ रही हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं।

अभया की आखिरी डायरी एंट्री

एक प्रमुख दैनिक के अनुसार, अभया ने अपनी आखिरी डायरी अपनी हत्या से एक दिन पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अपनी रात की पाली के लिए जाने से पहले लिखी थी। पीड़िता के पिता ने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर ने अपनी आखिरी एंट्री में वह सब लिखा था जो वह अपने जीवन में हासिल करना चाहती थी और जो बनना चाहती थी।

उसकी डायरी में लिखा था कि वह अपनी परीक्षा में टॉप करना चाहती थी और अपने एमडी कोर्स में स्वर्ण पदक विजेता बनना चाहती थी। वह अपने पेशे के प्रति पूरी तरह समर्पित थी।

'मैंने पैसे लिए तो मेरी बेटी का दिल टूट जाएगा'

सीबीआई अधिकारियों ने अपनी जांच के तहत पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की थी, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी बेटी की मौत के लिए मुआवजे की पेशकश की गई थी जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया और वह न्याय चाहते हैं।

उनके शब्दों में, “सीबीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और हमने उन्हें जो भी बताया है उसके आधार पर कड़ी सजा दी जाएगी। मैंने मुआवजा ठुकरा दिया है। अगर मैं उसकी मौत के मुआवजे के रूप में पैसे स्वीकार करूंगा तो इससे मेरी बेटी को दुख होगा। मुझे इंसाफ चाहिए।"

ये भी पढ़ेंः 370 हटने के बाद J-K में पहली बार चुनाव, 90 सीट को लेकर 11838 पोलिंग स्टेशन, EC ने क्या-क्या बताया?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 15:48 IST