अपडेटेड 20 May 2024 at 18:22 IST
कनाडा, अमेरिका के विदेशी डॉनर से AAP को मिले करोड़ों के फंड, ED ने सरकार को भेजी सीक्रेट रिपोर्ट
गृह मंत्रालय को भेजी गई ED की खुफिया रिपोर्ट से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी ने 2014 और 2022 के बीच 7 करोड़ से अधिक की रुपये की फंडिंग मिली है।
AAP foreign funding : दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला (Excise Policy Scam) मामले में फंसी आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ED ने दावा किया है कि AAP को विदेशों से करोड़ों रुपये की अवैध फंडिंग मिली है। ED ने AAP की विदेश से फंडिंग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक खुफिया रिपोर्ट सौंपी हैं। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।
गृह मंत्रालय को भेजी गई ED की खुफिया रिपोर्ट से पता चलता है कि आम आदमी पार्टी ने 2014 और 2022 के बीच 7 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है। ये फंड कनाडा, अमेरिका, मध्य पूर्व, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आया है। पार्टी ने सोर्स की पहचान छिपाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई डोनर्स ने AAP को पैसा देने के लिए एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल और ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया।
फंड हासिल करने में नियनों का उल्लंघन
ED ने अपनी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय को बताया है कि AAP ने यह विदेशी फंड हासिल करने में FCRA, RPA और IPC का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट के साथ अटैच दस्तावेजों से पता चलता है कि विदेश में रहने वाले 155 लोगों ने 55 पासपोर्ट का उपयोग करके 404 मौकों पर कुल 1 करोड़ 2 लाख 48 हजार 189 रुपये का दान दिया है।
155 लोगों ने भेजा फंड
ED के मुताबिक AAP को 155 लोगों ने विदेश से फंड भेजा है। फंड फेजने के लिए 404 मौकों पर 55 पासपोर्ट नंबरों का प्रयोग किया गया। इन 155 लोगों ने कुल 1.02 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी को डोनेट किए हैं। इसके अलावा 71 लोगों ने 256 बार 21 मोबाइल नंबरों की मदद से कुल 99.90 लाख रुपए आम आदमी पार्टी को विदेशों से भेजे हैं। ED की मानें तो कनाडा में रहने वाले 19 लोगों के ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर 51.15 लाख रुपये दान दिए हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 18:12 IST