अपडेटेड 8 May 2024 at 08:56 IST

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडागर्दी, पेट्रोल पंप कर्मचारी को रॉड से पीटा; Video वायरल

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानातुल्लाह खान फिर चर्चा में हैं। आरोप है कि उनके बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटाई की। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है।

Follow :  
×

Share


AAP MLA Amanatullah's Son Jumps Queue to Fill Fuel in Noida, Thrashes Staff With Iron Rod | VIDEO | Image: Republic

AAP MLA:  पूरी वारदात नोएडा की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। इसमें एक शख्स गाड़ी से रॉड जैसा कुछ निकालकर पेट्रोल पंप कर्मचारी की ओर बढ़ता और उस पर जोर आजमाइश करता दिख रहा है। शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद बेटे ने पिता से फोन पर बात की जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और मौजूद कर्मचारियों को धमकाया भी।

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें विधायक अमानतुल्लाह का भी नाम दर्ज है। रिपब्लिक मीडिया से बातचीत में पेट्रोल पंप मैनेजर और स्टाफ ने बताया कि पेट्रोल के लिए लाइन में खड़े होने की गुजारिश उसे पसंद नहीं आई और वो आपे से बाहर हो गया। दम से बोला कि पहचान लो मैं विधायक का बेटा हूं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों के बयान को आधार बना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा क्या?

आरोप  है कि सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप में कार में पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर अमानतुल्लाह खान के बेटे की कर्मचारियों से बहस हुई। विधायक के बेटे की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि लड़ाई-झगड़े के दौरान एक शख्स कार की डिग्गी खोलकर कुछ निकालता है और कर्मचारियों की तरफ मारने के लिए दौड़ता है।

एफआईआर दर्ज

एडीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है, ''हमें सूचना मिली कि आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की... मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी।'' 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 07:38 IST